देखिए, इस 'सिंघम' का शाहरूख स्टाइल, पत्नी संग फोटो वायरल
बिहार में 'सिंघम' नाम से चर्चित रहे आइपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे की शाहरूख स्टाइल में पत्नी संग फोटो वायरल हुई है। फोटो में वे पत्नी को गाेद में उठा मंदिर की सीढि़यां चढ़ रहे हैं।
By Amit AlokEdited By: Updated: Mon, 06 Feb 2017 10:50 PM (IST)
पटना [जेएनएन]। बिहार में अपराधियों की नाक में दम करने वाले 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे मुंबई चले गए हैं। लांडे की पोस्टिंग डेपुटेशन पर मुंबई के एंटी नारकोटिक्स सेल में हुई है। पद संभालते ही वे ड्रग सिंडिकेट पर टूट पड़े हैं। लेकिन, फिलहाल वे दूसरे कारण से चर्चा में हैं। इस बार मामला पर्सनल है।
शिवदीप लांडे के फैंस बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक फैले हैं। वे उन्हें 'दबंग' से लेकर 'सिंघम' तक कई नामाें से पुकारते हैं। बीते 02 फरवरी को उन्होंने शादी की तीसरी एनिसर्विरी मनाई, जिसकी फोटो उन्होंने फेसबुक पर अपलोड की। फोटो में वे शाहरूख खान की स्टाइल में पत्नी ममता को गोद में लेकर मंदिर की सीढ़ियाें पर चढ़ते दिख रहे हैं। यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई है।मंत्री की बेटी से लव मैरिज लांडे की शादी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और पुणे के पुरंदर से एमएलए विजय शिवतारे की बेटी ममता से हुई है। बिहार में तैनात होने के बावजूद शिवदीप अक्सर मुंबई अपने फ्रेंड्स से मिलने आते थे। उनके कामोे की चर्चा बिहार समेत पूरे महाराष्ट्र में हो रही थी। एक फ्रेंड के घर पर आयोजित पार्टी में शिवदीप और ममता की पहली मुलाकात हुई। यह मुलाकात आगे चलकर पहले प्यार और फिर शादी में बदल गई। शिवदीप की तरह उनकी पत्नी ममता का बचपन भी साधारण रहा। उनके पिता शिवतारे ने कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़ने के बाद तरक्की की। बाद में वे नेता व मंत्री बने। ममता की स्कूलिंग मुंबई में हुई है।मुंगेर में थी पहली पोस्टिंग 1976 में विदर्भ के अकोला जिले में साधारण किसान परिवार में जन्में शिवदीप ने प्रतिकूल स्थिति में शिक्षा पूरी की। 2006 में आइपीएस में चयन के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला। उनकी पहली पोस्टिंग बिहार के नक्सल प्रभावित मुंगेर जिले में हुई थी। अपने अंदाज में किया काम शिवदीप ने पटना में अपने खास अंदाज में काम कर अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश की। इस कारण उन्हें 'सिंघम' के नाम से भी बुलाया जाने लगा। उन्होंने रोहतास में अवैध माइनिंग के कारोबार को ध्वस्त कर दिया तथा अररिया व पूर्णिया में भी अपराधियों पर नकेल कसी। तीन शराबियों से एक युवती को बचा कर भी वे हीरो बन गए थे। पटना में महिला का रूप बना यूपी के सब इंस्पेक्टर को पकड़ने के कारण वे विवाद में भी आए।
नवंबर 2016 में गए महाराष्ट्र शिवदीप लांडे नवंबर के अंत में तीन साल के लिए महाराष्ट्र प्रतिनियुक्ति पर गए। इससे महाराष्ट्र के अपराधियों में बेचैनी बढ़ी तो बिहार में उनकी फैन लड़कियों में उदासी छा गई। विदित हो कि अपराधियों पर लगाम लगाने वाले वर्दी वाले इस हीरो के पीछे लड़कियां दीवानी रही हैं। उन्हें लड़कियां लव मैसेज भेजती थीं, हालांकि वे शादीशुदा हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।