सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते दरभंगा व अजमेर बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, समय देखकर तुरंत बुक करें टिकट
गया में लगने वाले पितृपक्ष मेला को देखते हुए रानी कमलापति रेलवे व जबलपुर से चलने वाली पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव एएन रोड सासाराम व डेहरी आन सोन रेलवे स्टेशन पर भी होगा। वहीं पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन मंगलवार की रात समय से 20 मिनट पहले पहुंची तो सभी यात्री चकित रह गए। इसके अलावा आगामी त्योहार को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 27 Sep 2023 08:05 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना/औरंगाबाद/सासाराम : पितृपक्ष मेले पर रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन का ठहराव अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के पुनपुन नदी घाट स्टेशन पर किया गया है। गया में लगने वाले पितृपक्ष मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाया जा रहा है।
मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रानी कमलापति स्पेशल 28 सितंबर को गाड़ी संख्या 01661 अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन के पुनपुन नदी घाट पर रुकेगी। यह स्पेशल ट्रेन यहां तीन, आठ और 13 अक्टूबर को रानी कमलापति से राम दोपहर 1.20 बजे चलेगी और अगले दिन पांच बजकर 10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी।
सात बजकर 18 मिनट पर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए गया पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी संख्या 01662 गया से रानी कमलापति के लिए एक, छह, और 11 अक्टूबर को सवा दो बजे चलेगी। तीन बजकर 13 मिनट पर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकेगी।
अगले दिन 10.55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। रानी कमलापति और गया के बीच यह स्पेशल ट्रेन विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छेवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्सन, सासाराम, डेहरी-आन स्टेशनों पर भी रुकेगी।
जबलपुर से गया और गया से जबलपुर तक चलाई गई स्पेशल ट्रेन संख्या 01705 जबलपुर से गया के लिए 30 सितंबर, पांच अक्टूबर और 10 अक्टूबर को जबलपुर से पौने आठ बजे खुलकर कर अगले दिन सात बजकर 18 मिनट पर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुकते हुए गया पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन संख्या 01706 गया से जबलपुर के लिए 29 सितंबर, चार, नौ और 14 अक्टूबर को गया से खुलेगी। 3.13 बजे अनुग्रह नारायण रोड पर रुकते हुए आगे बढ़ेगी। अगले दिन सावा चार बजे जबलपुर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित, स्लीपर और साधारण श्रेणी के कुल 20 बोगी होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।