PM Modi: आराम और मौज के लिए नहीं जन्मा..., PM मोदी ने बिहार की जनता को बताया जीवन का लक्ष्य; विपक्ष पर भी बरसे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के नेताओं की कार्यप्रणाली पर प्रश्न खड़े किए। पहले चरण के तक नवादा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को विजयी बनाने की अपील करते हुए मोदी ने रविवार को कहा कि विवेक की जीत प्रधानमंत्री की जीत होगी। आईएनडीआईए वाले भारत का विभाजन कर दो टुकड़े में बांटने का षड्यंत्र कर रहे हैं।
रमण शुक्ला, नवादा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवादा में जनसभा को संबोधित करते विपक्षी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने दावा किया कि आईएनडीआईए वाले भारत का विभाजन कर दो टुकड़े में बांटने का षड्यंत्र कर रहे हैं। देश के साथ धोखा कर रहे हैं। भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं। कांग्रेस के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वे दक्षिण भारत को अलग कर देंगे। उनके घोषणा-पत्र में मुस्लिम लीग के विचारों की छाप है।
धारा-370 पर खरगे का बयान टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का अनुच्छेद-370 पर दिया गया बयान टुकड़े-टुकड़े गैंग की भाषा है। विपक्ष ने जम्मू-कश्मीर में संविधान लागू नहीं होने दिया। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। आज भारत को आंख दिखाने वाले आटे के लिए तरस रहे हैं। विपक्षी मंच पर तो एक साथ खड़े होते है, लेकिन राज्यों में जाते ही अलग-अलग हो जाते हैं। वे आपस में ही सिर फुटौव्वल कर रहे।
मोदी आराम और मौज के लिए नहीं जन्मा: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग उन्हें आराम करने को कहते हैं, तो उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि मोदी आराम और मौज के लिए नहीं, बल्कि जनता की सेवा के लिए जन्मा है। आइएनडीआइए वस्तुत: भ्रष्टाचारियों का ठिकाना है। भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को हटाने के लिए प्रतिबद्ध है, वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैली निकालता है।विपक्षी दल एक भी वोट पाने के हकदार नहीं: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि सनातन विरोधी और देश के बंटवारे की बात करने वाले कांग्रेसी और विपक्षी दल एक भी वोट पाने के हकदार नहीं हैं। कांग्रेस को सत्ता और भ्रष्टाचार की लत लग चुकी है और सत्ता से दूर जाते ही ये घबराने और विचलित होने लगते हैं। मोदी का संकल्प है। जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है।
मोदी की गारंटी से परेशान है विपक्ष: PM मोदी
पीएम ने कहा कि विपक्ष वाले मोदी की गारंटी से परेशान हैं। वे मोदी की गारंटी पर प्रतिबंध की मांग कर रहे। वे लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है। मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने मगही में लोगों का अभिवादन कर भाषण आरंभ किया।चंद्रगुप्त के शौर्य और चाणक्य के भौतिक क्षमता की धरती
पीएम ने कहा कि मगध की इस महान धरती में चंद्रगुप्त मौर्य का शौर्य है, आचार्य चाणक्य की भौतिक क्षमता और देश को दिशा देने का अद्भुत सामर्थ्य है। यह क्षेत्र बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू की जन्मभूमि है। जनता का आशा और उमंग देख कर यह साफ पता चल रहा है कि नवादा के साथ पूरे बिहार में राजग का परचम लहराने जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।