PM Modi In Bihar: 'पूर्णिया और सीमांचल को अवैध घुसपैठ का ठिकाना बनाया...', PM मोदी ने देश की सुरक्षा को लेकर विपक्ष को घेरा
PM Modi Bihar Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने गया के बाद पूर्णिया में सभा की। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले जमुई और नवादा में जनसभाएं की थीं। बता दें कि गया में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के जीतन राम मांझी और पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा चुनाव मैदान में हैं।
एनडीए सरकार के लिए वंचित और शोषित वर्ग प्राथमिक- पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि आज एनडीए सरकार के लिए वंचित और शोषित वर्ग प्राथमिकता है। जिसको किसी ने नहीं पूछा, हम उसकी पूजा कर रहे हैं। एक समय था जब केंद्र सरकार बिहार को पिछड़ा कहती थी... लेकिन हमने सीमांचल और पूर्णिया के विकास को अपना मिशन बनाया है।सीमांचल एक संवेदनशील क्षेत्र है- पीएम मोदी
कांग्रेस पार्टी ने मौका गंवा दिया- पीएम मोदी
इससे पहले गया में पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्यार आशीर्वाद मैं कभी भी भूल नहीं सकता हूं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान पवित्र है। संविधान निर्माताओं ने समृद्ध भारत का सपना देखा था, लेकिन देश में दशकों तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने मौका गंवा दिया। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला आपके मोदी ने बाहर निकाला है।पीएम मोदी ने आगे कहा कि अगले पांच वर्षों के लिए, मोदी का 'गारंटी कार्ड' अपडेट किया गया है। गरीबों के लिए तीन करोड़ घर बनाए जाएंगे, गरीबों को अगले पांच वर्षों तक मुफ्त राशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि 70 साल से अधिक उम्र वालों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज मिलेगा, पीएम-किसान सम्मान निधि जारी रहेगी।#WATCH | Gaya, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "...Our Constitution is pure. The framers of the Constitution dreamt of a prosperous India. However, the Congress party that ruled for decades in the country lost the opportunity...25 crore poor have been brought out of… pic.twitter.com/ZM7Rxzh1R7
— ANI (@ANI) April 16, 2024
हर वर्ग के विकास के लिए ठोस प्लान बनाया गया- पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि हर वर्ग के विकास के लिए ठोस प्लान बनाया गया है। यहां भी औद्योगिक कॉरिडर बनेगा जिससेयुवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना होगा।स्वयं सहायता समूह से दस करोड़ से अधिक महिलाएं जुड़ी है, बिहार में सवा करोड़ व गया में पांच लाख से अधिक महिलाएं स्वयंसहायता समूह रोजगार से जुड़ी है। पांच साल में इन्हें 40 हजार करोड़ से अधिक दिए गए हैं। बिहार में 12 लाख से अधिक महिलाएं लखपति बनी है। अब मोदी ने 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। हमारे संकल्प पत्र में विकास भी है विरासत भी है।उन्होंने कहा कि गया व औरंगाबाद के किसानों को सिंचाई के लिए परियोजना शुरू होगी, देश के 12 धरोहर स्थल में गया को भी शामिल किया गया है। गया में बुद्ध को बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी, गया में पितृ तो गुजरात के सिद्धपुर में मातृ श्राद्ध स्थल माना गया है। हमारी सरकार इन सभी स्थलों के विकास को प्रतिबद्ध है, हमने अपने संकल्प पत्र में भी कहा है कि अपनी विरासतको वर्ल्ड हेरिटेज में ले जाएंगे, इससे विदेशसे पर्यटक आएंगे और इन सभी स्थलोंका विकास होगा, अमृत स्टेशन योजना के तहत गया स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। गया के लिए विकास के इतने कार्यों को लेकर जनता में उत्साह नजर आ रहा है। साथियों ये संकल्प है जहां मैं भारत को प्रतिष्ठित करना चाहताहूं उसके सामने तो ये ट्रेलर है। अभी तो मुझे देश व बिहार के लिए बहुत कुछ करना है।यह चुनाव दल का नहीं, देश का चुनाव है। एक ओर संस्कृति पर गर्व करने वाले हम लोग हैं तो दूसरी ओर इसे नीचा दिखाने वाले लोग हैं। कल रामनवमीका पावन पर्व है।'घमंडिया गठबंधन' का कोई विजन नहीं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 'घमंडिया गठबंधन' का कोई विजन नहीं है। ये लोग जब वोट मांगते हैं तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार के काम पर मांगते हैं। पूरा बिहार जानता है कि वे क्यों नीतीश जी और केंद्र सरकार द्वारा किए गए काम का क्रेडिट लेने की कोशिश क्यों करते हैं।उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन को भगवान रामसे भी आपत्ति है, वे राम मंदिर को लेकर कैसी कैसीभाषा बोल रहे हैं, तुष्टीकरण के लिए प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया, यह हमारे देश की परंपरा नहीं है, इस घमंडिया गठबंधन के एक नेता स्पष्ट कहते हैं कि वे हिंदू शक्ति का विनाश कर देंगे, क्या इस शक्ति का विनाश कोई कर सकता है, उनका क्या होगापीएम ने कहा कि सनातन को डेंगू मलेरिया कहना उसका अपमान है कि नहीं, हमारे मुनियों का अपमान है कि नहीं, इन्हें जीतने का कोई अधिकारहै क्या, इन्हें एक भी सीट मिलनी चाहिए क्या। इनका कोई विजन नहीं है, जब वोट मांगने जाते हैंतो नीतीश जी के और केंद्र के काम गिनाते हैं। अपनी सरकारों के काम की बात करने की हिम्मत नहीं है, बिहार में भ्रष्टाचार का दूसरा नाम राजद, जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा आरजेडी, बर्बादी की गुनहगार आरजेडी, चारा घोटाले के नाम पर वोट मांगने वालों पर अदालत ने मुहर लगा दी है।#WATCH | Gaya, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "'Ghamandia Gathbandhan' has no vision or trust. When they go on asking for votes, then do so on the work done by Bihar CM Nitish Kumar. Entire Bihar knows why they try and take credit for the work done by Nitish ji and the… pic.twitter.com/WzZ3n3HMSz
— ANI (@ANI) April 16, 2024