PM Modi Bihar Visit: 'बिहार को लूटने का सपना देखने वालों...', लालू-तेजस्वी पर प्रधानमंत्री मोदी के तीखे तंज
PM Modi Jansabha in Bihar प्रधानमंत्री मोदी बिहार दौरे पर औरंगाबाद पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी की इस जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्राट चौधरी समेत एनडीए के तमाम दिग्गज मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भोजपुरी में करते हुए कहा रउवा सब के प्रणाम करइतही औरंगाबाद के धरती के नमन करइत ही...। पीएम ने कहा डबल इंजन सरकार में तेजी से काम होता है। तस्वीर बदलने लगी है।
भुवनेश्वर वात्स्यायन, औरंगाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को औरंगाबाद में जीटी राेड के किनारे आयोजित एक सभा में 21.5 हजार करोड़ की सड़क, रेल, पुल व सीवेज सहित 27 आधारभूत संरचनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की बढ़ी ताकत ने बिहार को लूटने का सपना देखने वाले लोगों के चेहरे पर हवाईयां उड़ा दी है।
बिहार में परिवारवादी राजनीति हाशिए पर जाने लगी है। बिहार में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार ने रफ्तार पकड़ ली है। डबल इंजन की सरकार में तेजी से काम होता है। तस्वीर बदलने लगी है। बिहार इस समय आत्मविश्वास से भरा है। औरंगाबाद में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने तेजस्वी का नाम लिए बगैर कहा कि मां-बाप की विरासत से पार्टी व कुर्सी तो मिल जाती है, लेकिन मां-बाप की सरकार के काम का एक बार भी जिक्र करने का उनमें हिम्मत नहीं हाेती। राजद का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उनके बड़े-बड़े नेता लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते। राज्य सभा की सीटें खोज रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग एक ही समय घरों से निकलने में डरते थे। पर अब बिहार में पर्यटन की संभावना विकसित हो रही है। इस क्रम में प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन तथा अमृत स्टेशनों का जिक्र भी किया।
बिहार को आतंक के दौर में वापस नहीं जाने देंगे: PM
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक समय बिहार के युवाओं को असुरक्षा और आतंक की आग में झोक दिया गया था। युवाओं को पलायन करना पड़ा था। हम बिहार के युवाओं का कौशल विकास कर रहे। बिहार को वापस उस दौर में नहीं जाने देंगे। बिहार तभी आगे बढ़ेगा जब बिहार का गरीब आगे बढ़ेगा।बिहार का विकास मोदी की गारंटी
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार का विकास मोदी की गारंटी है। शांति व कानून व्यवस्था का राज मोदी की गारंटी है। बहन बेटियों का अधिकार मोदी की गारंटी है। तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं कामों को पूरा करने को ले संकल्पबद्ध है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।