Bihar: सीतामढ़ी में धूमधाम से मनाया गया PM मोदी का जन्मदिन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का हुआ लाइव प्रसारण
सीतामढ़ी भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सीतामढ़ी के मधुबन मध्य विद्यालय के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा विश्वकर्मा योजना के बारे में लाइव प्रसारण देखने-सुनने के बाद मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीब निर्बल एवं समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए योजना लाकर आर्थिक विकास में सहायक बनते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 17 Sep 2023 11:31 PM (IST)
सीतामढ़ी, संवाद सहयोगी: सीतामढ़ी भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मधुबन मध्य विद्यालय के मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं ने तस्वीर पर तिलक लगाकर और केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली यशोभूमि से विश्वकर्मा योजना का हो रहे लोकार्पण समारोह का लाइव प्रसारण टीवी स्क्रीन के माध्यम से सबने देखा सुना।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा, विधायक मोतीलाल प्रसाद, विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव ,पूर्व विधान पार्षद सह प्रदेश प्रवक्ता बैद्यनाथ प्रसाद, पूर्व सांसद सीताराम यादव, कार्यक्रम प्रभारी और अति पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष श्याम नंदन प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर केक काटे एवं उनके चित्र पर तिलक लगाकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की।
क्या बोले पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विश्वकर्मा योजना के बारे में लाइव प्रसारण देखने-सुनने के बाद मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गरीब, निर्बल एवं समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए योजना लाकर आर्थिक विकास में सहायक बनते हैं।यह विश्वकर्मा योजना देश के कारपेंटर, अस्त्र बनाने वाले, ताला बनाने वाले, कुम्हार, मोची, नाई, धोबी, दर्जी, डलिया और चटाई निर्माता, नाव बनाने वाले, लोहार, सुंदर मूर्तिकार, सोनार, राज मिस्त्री, मालाकार, दर्जी, झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, हथोड़ा और टूलकिट निर्माता को समर्पित है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।