Bihar News: पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ को किया फोन, भारत रत्न दिए जाने पर दी बधाई; आवास पर आने का दिया आमंत्रण
Pm Modi on Karpoori Thakur महान समाजवादी नेता और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को फोन कर बधाई दी। उन्होंने सपरिवार अपने आवास पर आने का आमंत्रण भी दिया है। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए कर्पूरी जयंती पर बधाई दी।
डिजिटल डेस्क, पटना। महान समाजवादी नेता और दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बेटे रामनाथ ठाकुर को फोन कर बधाई दी। उन्होंने सपरिवार अपने आवास पर आने का आमंत्रण भी दिया है।
पीएम मोदी ने कर्पूरी जयंती की बधाई दी
वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए कर्पूरी जयंती पर बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा देशभर के मेरे परिवारजनों की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जन्म-शताब्दी पर मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।
इस विशेष अवसर पर हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भारतीय समाज और राजनीति पर उन्होंने जो अविस्मरणीय छाप छोड़ी है, उसे लेकर मैं अपनी भावनाओं और विचारों को आपके साथ साझा कर रहा हूं।
देशभर के मेरे परिवारजनों की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी जन्म-शताब्दी पर मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। इस विशेष अवसर पर हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भारतीय समाज और राजनीति पर उन्होंने जो अविस्मरणीय छाप छोड़ी है, उसे लेकर मैं…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2024
हमें 36 साल की तपस्या का फल मिला: रामनाथ ठाकुर
वहीं इससे पहले अपने पिता को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर रामनाथ ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमें 36 साल की तपस्या का फल मिला है। मैं अपने परिवार और बिहार के 15 करोड़ लोगों की तरफ से केंद्र सरकार को धन्यवाद देता हूं। यह निर्विवाद रूप से सत्य है कि ठाकुर जी ने अपना अनमोल जीवन स्वजन को उपकृत तथा लाभ पहुंचाने की अपेक्षा अपने सिद्धांतों, आदर्शों एवं मूल्यों को प्रश्रय में व्यतीत किया। परिवारवाद और वंशवाद को उन्होंने जनतंत्र के लिए हमेशा घातक माना।
यह भी पढ़ें
सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर्पूरी ठाकुर, करोड़ों देशवासियों के दिल और दिमाग में आज भी जीवित हैं जननायकBharat Ratna: अब तक 49 हस्तियों को मिला है भारत रत्न, बिहार के चार लोगों को मिला है यह सर्वोच्च सम्मान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।