Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बिहार को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज समेत 12 अस्पतालों का तोहफा देंगे PM मोदी, 6 एम्स भी राष्ट्र को करेंगे समर्पित

Bihar News PM मोदी बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्वास्थ्य ढांचा सुदृढ़ करने के लिए रविवार को 13 चिकित्सा संस्थानों का तोहफा देंगे। इन अस्पतालों की आधारभूत संरचना का विकास किया जाएगा। इसमें पूर्णिया मेडिकल कॉलेज नालंदा मॉडल हॉस्पिटल के अलावा 11 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी राजकोट एम्स से वर्चुअली माध्यम से शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे।

By Pawan Mishra Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 23 Feb 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
बिहार को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज समेत 12 अस्पतालों का तोहफा देंगे PM मोदी

जागरण संवाददाता, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्वास्थ्य ढांचा सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश के 13 चिकित्सा संस्थानों काे तोहफा दे रहे हैं। इन अस्पतालों की आधारभूत संरचना का विकास किया जाएगा।

इसमें पूर्णिया मेडिकल कालेज, नालंदा मॉडल हास्पिटल के अलावा 11 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर शामिल हैं। वे राजकोट एम्स से वर्चुअली माध्यम से शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत इनकी शुरुआत की गई है। इन कार्यक्रम स्थलों पर वर्चुअली शिलान्यास या उद्घाटन के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने नालंदा, गया, कैमूर, मधुबनी, सहरसा, बेगूसराय, जमुई व पूर्णिया जिलों के डीएम को पत्र लिखा है।

छह एम्स भी राष्ट्र को करेंगे समर्पित

स्वास्थ्य सचिव के पत्रानुसार, रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स राजकोट के साथ भटिंडा, जम्मू, कल्याणी, मंगलागिरी, रायबरेली एम्स को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट, पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, चिकित्सा शिक्षा व अन्य योजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे।

प्रदेश में पूर्णिया मेडिकल कालेज, नालंदा माडल हास्पिटल के अलावा नालंदा के हिलसा व सिलाव, गया के गुरारू, डोभी व अटारी, कैमूर के रामपुर, मधुबनी के बिस्फी, पटना के बख्तियारपुर, बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर व बछवारा के साथ जमुई के चकाई में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर का चयन किया गया है।

इन सभी अस्पतालों में एलईडी स्क्रीन, इंटरनेट कनेक्शन, काले ग्रेनाइट पर सुनहरे रंग से लिखा पत्थर, पंडाल, बैनर्स, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, एमपी-एमएलए समेत स्थानीय गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना, सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार आदि की जिम्मेदारी जिलाधिकारी व बिहार मेडिकल सर्विसेस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'कहते थे रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा...', सम्राट ने लालू को क्यों याद दिलाई ये पुरानी बात

PM Modi Bihar Visit: लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने बिहार आ रहे PM, NDA सरकार बनने के बाद पहला दौरा