Budget 2024: 'पीएम मोदी की गारंटी को मिला पुख्ता आधार', अंतरिम बजट पर बोले डिप्टी CM सम्राट चौधरी
Bihar Politics News सम्राट चौधरी ने कहा है कि पीएम मोदी ने जब 2014 में सत्ता संभाली थी तब कई चुनौतियां थीं। जनता के हित में कई कार्यक्रम और योजनाए बनाई गईं ताकि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का समावेशी विकास लक्ष्य है। 2047 तक हम भारत को विकसित देश बनाएंगे।
राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में गांव के विकास पर जोर दिया गया है। यह बजट विकसित भारत बनाने के संकल्प को साकार करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार।
सम्राट चौधरी ने कहा है कि पीएम मोदी ने जब 2014 में सत्ता संभाली थी, तब कई चुनौतियां थीं। जनता के हित में कई कार्यक्रम और योजनाए बनाई गईं, ताकि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का समावेशी विकास लक्ष्य है। 2047 तक हम भारत को विकसित देश बनाएंगे। 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकालने में मोदी सरकार को सफलता मिली है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार का समावेशी विकास गरीब, महिला, युवा, किसान के सशक्तीकरण पर जोर है। देश की आर्थिक प्रगति में सभी राज्य और वर्ग सामूहिक रूप से लाभ उठा सकें, इसका प्रबंध मोदी सरकार ने किया है। फाइनेंशियल सेक्टर को ज्यादा मजबूत, ज्यादा आसानी से संचालन में सक्षम बनाया जा रह है। देश की महंगाई को लेकर जो कठिन चुनौतियां थीं, उनको दूर किया जा रहा है। महंगाई के आंकड़े नीचे आए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी आर्थिक नीति अपनाएगी जो लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी और जिससे समावेशी विकास होगा।
प्रधानमंत्री का ज्ञान वाला बजट : ऋतुराज सिन्हा
भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम आम बजट की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के GYAN ( G गरीब, Y-युवा, A- अन्नदाता N- नारी) वाला बजट बताया है। सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह युवाओं, महिलाओं, गरीबों एवं अन्नदाताओं को बजट में जोड़ दिया है यह प्रतीत है विश्व शक्ति की ओर भारत के बढ़ते मजबूत कदम का। भारत को 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की दिशा में सकारात्मक पहल है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृव वाली केंद्र सरकार को बहुत बहुत बधाई।सिन्हा ने कहा कि भारत की एक तिहाई जनसंख्या ने अभी तक मुद्रा लोन लेकर रोजगार सृजन के साथ रोजगार दाता बनने का काम किया है। यह युवाओं के अमृत काल या स्वर्णिम युग की शुरुआत है। तीन करोड़ लोगों को घर, जल, बिजली एवं गैस प्रदान करके केंद्र सरकार के मूलमंत्र गरीब कल्याण -राष्ट्र कल्याण करने का काम किया है। सबका साथ, सबका विकास और सबके प्रयास को ध्यान में रखकर राज्यों के विकास हेतु 75 हजार करोड़ रुपये ऋण का प्रविधान किया गया है । बजट जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान के मंत्र को आधार में रखकर पेश किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।