Move to Jagran APP

PM Modi के मन में क्या? 48 घंटों में 28 सांसदों से पर्सनली मिले, बिहार में बैठे CM नीतीश के लिए कही बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में क्या? दरअसल यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि उन्हें पिछले 48 घंटों में टीडीपी और जदयू के 28 सांसदों से पर्सनली मुलाकात की है। माना जा रहा है कि कोई बड़ा फैसला हो सकता है। हालांकि इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है। वहीं जदयू सांसदों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ भी की।

By Agency Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 27 Jun 2024 06:18 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जदयू सांसदों से मुलाकात की। (फोटो- एक्स)
एजेंसी, पटना/नई दिल्ली। PM Modi JDU MP Meeting प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड के सांसदों से मुलाकात की। इस खास मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में हो रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर इस मीटिंग की तस्वीरें भी शेयर की। उन्होंने लिखा, "आज जेडीयू सांसदों के साथ एक शानदार बैठक हुई। हमारी पार्टियों का बिहार में खराब शासन, भ्रष्टाचार और अपराधीकरण से लड़ने और साथ मिलकर काम करने का एक लंबा इतिहास है"।

प्रधानमंत्री मोदी ने की नीतीश कुमार की तारीफ

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि नीतीश कुमार जी का नेतृत्व बिहार को विकास के पथ पर ले गया है। हम इसे जारी रखेंगे। सुशासन के लिए मिलकर काम करना।

लोकसभा में JDU-BJP-TDP की पार्टनरशिप

बता दें कि लोकसभा में 12 सांसदों के साथ जदयू भाजपा की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी है।

इससे पहले, पीएम मोदी ने बुधवार को तेलुगु देशम पार्टी के सांसदों से मुलाकात की थी। टीडीपी के लोकसभा में 16 सांसद हैं और वह बीजेपी की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में टीडीपी और जेडीयू दोनों के दो-दो सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'अगर नीतीश कुमार को कुर्सी पर बिठाए रखा तो...', अचानक बदल गए प्रशांत किशोर के सुर

ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: 'मेरी इच्छा है कि आने वाले चुनाव में...', Nitish Kumar को टेंशन देगी अश्विनी चौबे की ये बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।