PM Modi ने बिहार की धरती से दिखाया विकसित भारत का सपना, दलित-पिछड़ा पॉलिटिक्स पर लालू-तेजस्वी को सुनाई खरी-खोटी
PM Modi Bihar Visit लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी बिहार के औरंगाबाद दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपना संबोधन दिया। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने लालू परिवार को जमकर घेरा। इसके बाद पीएम मोदी ने बेगूसराय में अपना संबोधन दिया। पीएम मोदी ने बरौनी यूरिया प्लांट का भी उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि कहा कि परिवारवाद और सामाजिक न्याय एक-दूसरे का घोर विरोधी है।
जागरण संवाददाता, पटना।PM Modi Bihar Visit । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेगुसराय में 1.62 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करते हुए कहा कि परिवारवाद और सामाजिक न्याय एक-दूसरे का घोर विरोधी है। बिहार ने इसका नुकसान लंबे समय तक झेला है।
आरजेडी और कांग्रेस के लोग परिवारवाद और भष्टाचार को सही ठहराने के लिए दलित और पिछड़ों को ढाल बना लेते हैं। आखिर एक ही परिवार का सशक्तीकरण क्यों हुआ? नौकरी के नाम पर जमीन कब्जा कर लेना। बिहार के लोगों ने देखा है। यह सामाजिक न्याय नहीं, समाज के साथ विश्वासघात है।
कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने वाली सरकार
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2005 से पहल की स्थिति रहती तो इतनी योजनाओं की घोषणा से पहले 100 बार विचार किया जाता। परिवादवाद और वोट बैंक से बंधी सरकार होती है तो क्या होता है। बिहार के लोग अच्छी तरह से जानते हैं।पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में अब डबल इंजन और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा करने वाली एनडीए की सरकार है।
मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2047 तक बिहार और भारत के विकसित राष्ट्र का लक्ष्य पूरा करना मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है।पीएम ने कहा कि 1.62 हजार करोड़ की योजना में 27 हजार 345 करोड़ की योजना बिहार की है। इन विकास योजनाओं में बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।