PM Modi: 'दिल्ली में एक साथ खड़े तो होते हैं, लेकिन...', I.N.D.I.A के विजन और विश्वसनीयता पर PM मोदी ने ली चुटकी
PM Modi Jansabha in Bihar पीएम नरेंद्र मोदी ने नवादा में जनसभा में उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए याद दिलाया कि एक समय बिहार में जंगलराज हुआ करता था। सीएम नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने अपने अथक प्रयासों से जंगलराज का खात्मा किया। बिहार में अब एक सुरक्षित वातावरण बन चुका है। अब दोबारा जंगलराज नहीं चाहिए। बिहार की जनता के पास अब मोदी की गारंटी भी है।
रमण शुक्ला, नवादा।PM Modi Bihar Visit जनसभा में उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि एक समय था जब बिहार में जंगलराज हुआ करता था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सुशील मोदी के अथक प्रयासों ने जंगलराज का खात्मा कर दिया। एक सुरक्षित वातावरण बनाया। अब बिहार फिर जंगल राज नहीं चाहिए। बिहार की जनता के पास अब मोदी की गारंटी है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के 12 करोड़ घरों में बने शौचालय महिलाओं के सम्मान की गारंटी हैं। बिहार में उज्जवला योजना के तहत दिए गए लगभग 1.25 करोड़ गैस कनेक्शन धुएं से आजादी की गारंटी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए 37 लाख आवास महिलाओं की सुविधा और सुरक्षा की गारंटी हैं। बिहार के 8.5 करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन इस बात की गारंटी हैं कि कोई भूख नहीं सोएगा।
मोदी की नई गारंटियां आने वाली हैं
उन्होंने कहा कि तीसरे कार्यकाल में मोदी की नई गारंटियां आने वाली हैं। उसमें गांव की तीन करोड़ बेटियों को लखपति दीदी बनाना और गांव की बेटियों को ड्रोन पायलट बनाना सम्मिलित हैं। भाजपा सरकार ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आरंभ की है, ताकि माध्यम वर्ग को बिजली बिल से राहत मिल सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी’। अनुच्छेद-370 को समाप्त करने की गारंटी को पूरा करके दिखाया।
370 को बिहार से जोड़कर विपक्ष पर किया अटैक
प्रधानमंत्री ने खरगे के भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन का कहना है कि किसी दूसरे राज्य में जाकर भाजपा वाले अनुच्छेद-370 की बात क्यों करते हैं। जम्मू-कश्मीर देश का महत्वपूर्ण अंग है, और बिहार के अनेक नौजवानों ने कश्मीर और मातृभूमि के लिए सबसे बड़ा बलिदान दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इरादा भारत के टुकड़े-टुकड़े करना है। उन्होंने जनता से पूछा, ऐसी भाषा बोलने वाले एवं बलिदानियों का अपमान करने वालों को माफ किया जा सकता है?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।