इधर नीतीश कुमार दे रहे थे भाषण, इतने में मोदी ने कुशवाहा को दे दी बगल की कुर्सी और पूछ लिया...
PM Modi Bihar Rally गुरुवार को जमुई में प्रधानमंत्री मोदी की रैली हुई। इस रैली की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल रैली में जब नीतीश कुमार संबोधन के लिए डायस पर पहुंचे तो उसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपेंद्र कुशवाहा को अपने बगल की कुर्सी दे दी। कुशवाहा को बगल में बिठाकर उन्होंने बिहार को लेकर एक बड़ा सवाल पूछा।
राज्य ब्यूरो, पटना। PM Modi Upendra Kushwaha प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से राज्य में लोकसभा चुनाव में राजग उम्मीदवारों की जीत की संभावना पर बातचीत की।
गुरुवार को जमुई के सभा मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए तो मुलाकात के क्रम में वह कुछ देर कुशवाहा के निकट रूके। उस समय उनसे हालचाल पूछा।
कुशवाहा को दी कुर्सी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भाषण देने के लिए डायस पर गए, प्रधानमंत्री ने उपेंद्र कुशवाहा को बुलाकर बगल की कुर्सी पर बिठाया।आज जमुई में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के साथ जमुई में एनडीए समर्थित @LJP4India प्रत्याशी श्री अरुण भारती जी के पक्ष में आयोजित ऐतिहासिक रैली में उपस्थित आपार जनसमूह को संबोधित किया।#मोदी_संग_आपन_बिहार #PhirEKBarModiSarkar pic.twitter.com/TzIzadSxfz
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) April 4, 2024
कुशवाहा से पूछा ये सवाल
कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे पूछा कि किसी क्षेत्र में राजग उम्मीदवार को परेशानी तो नहीं है। कुशवाहा ने कहा कि राजग सभी 40 सीटों पर जीत के लक्ष्य को हासिल करने जा रहे हैं।मोदी ने राजद को घेरा
बिहार में चुनावी शंखनाद करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान परिवारवाद के बजाय जंगलराज, भ्रष्टाचार और नक्सलवाद के मुद्दे पर कांग्रेस एवं राजद पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जंगलराज में सरकार की योजनाएं यहां तक नहीं पहुंचती थी। नक्सली यहां सड़कें नहीं बनने देते थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।