PM Modi Rally In Bihar: बिहार में चुनावी जनसभा का अपना रिकॉर्ड तोड़ देंगे नरेंद्र मोदी! 2019 में की थीं 11 रैली
PM Modi संभव है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजग प्रत्याशियों के प्रचार के लिए बिहार आने का अपना ही रिकॉर्ड इस चुनाव में तोड़ेंगे। पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले 16 अप्रैल वे राजग प्रत्याशी जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगने गया तो दूसरे चरण वाले क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पूर्णिया आ रहे हैं।
रमण शुक्ला, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2024 के चुनाव में हैट्रिक की राह आसान बनाने के लिए भाजपा ने अबकी बार चार सौ पार सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी क्रम में पार्टी के रणनीतिकार बिहार की 40 की 40 सीट पर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की जीत सुनिश्चित करने के लिए बिसात बिछा रहे हैं।
ऐसे में संभव है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजग प्रत्याशियों के प्रचार के लिए बिहार आने का अपना ही रिकॉर्ड इस चुनाव में तोड़ेंगे। पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले 16 अप्रैल वे राजग प्रत्याशी जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगने गया तो दूसरे चरण वाले क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पूर्णिया आ रहे हैं।
मोदी की गया एवं पूर्णिया के गांधी मैदान में जनसभा प्रस्तावित है। बिहार में सात चरण में लोकसभा चुनाव होना है और हर चरण में प्रधानमंत्री की कम-से-कम तीन चुनावी सभा कराने की योजना बिहार भाजपा ने बनाई है। इस गणित से इस बार बिहार में प्रधानमंत्री की अनुमति मिली तो 21 से अधिक जनसभा होने की संभावना है।
2019 में प्रधानमंत्री ने की थी 11 जनसभाएं
सात अप्रैल को नवादा की जनसभा में स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात के संकेत दे चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी नौ बार बिहार आए थे और 11 जनसभाएं की थीं। तब राजग ने बिहार की 40 में 39 सीटें जीती थी। अहम यह है कि बिहार राजग गठबंधन में 2019 की तुलना में अबकी बार दो पुराने सहयोगी की वापसी हुई है।
इसमें हम (हिंदुस्तान आवामी मोर्चा) के जीतन राम मांझी एवं रालोमो (राष्ट्रीय लोक मोर्चा) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा जैसे चेहरे सम्मिलित हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों महागठबंधन में सहयोगी थे।
इस बार प्रधानमंत्री की पश्चिम चंपारण, बेगूसराय,औरंगाबाद, हाजीपुर एवं पटना साहिब को छोड़कर राजग के सहयोगी दल वाले लगभग ज्यादातर सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए नरेन्द्र मोदी बिहार की ज्यादातर सीटों पर जनसभा को संबोधित करने बिहार आएंगे।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लालू यादव ने सीट बंटवारे में साधा 'MY' समीकरण, 8 यादव और 2 मुस्लिम को टिकटये भी पढ़ें- RJD Candidates List: राजद ने 22 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, लालू ने अपनी दो बेटियों को दिया टिकट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।