Bihar Politics: सीमांचल साधने बिहार आएंगे पीएम मोदी, 80 बनाम 20 की सियासत में कितने होंगे कामयाब?
पीएम मोदी 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान वाले दिन अररिया और मुंगेर में जनसभा संबोधित करने बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी चाहते हैं कि पूरे बिहार का मिजाज एनडीए के पक्ष में हो जाए। दोनों सीटें दूसरे चरण वाले सीमांचल की चारों लोकसभा सीटों लगा हुआ है। ऐसे में वोटिंग के दिन जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी मतदाताओं को घर से निकालने संदेश भी देंगे।
रमण शुक्ला, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि पूरे बिहार का मिजाज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में हो जाए। इसी लक्ष्य को साधने 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान वाले दिन मोदी अररिया व मुंगेर में जनसभा को संबोधित करने बिहार आ रहे हैं।
अररिया में भाजपा सांसद प्रदीप सिंह एक बार फिर मैदान में हैं। उनका मुकाबला राजद के शाहनवाज आलम से है। वहीं, मुंगेर में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की टक्कड़ राजद की अनिता महतो है।
अहम यह है कि दोनों संसदीय क्षेत्र दूसरे चरण वाले सीमांचल के चार लोकसभा क्षेत्र लगा हुआ है। ऐसे में मतदान के दिन जनसभा को संबोधित करते हुए दूसरे चरण के मतदाताओं को हर हाल में घर से निकालने संदेश भी देंगे। प्रधानमंत्री की कोशिश हर हाल पिछले दो चुनाव के मतदान के रिकार्ड को तोड़ना का रहेगा।
चार सीटों पर जदयू का कब्जा
दरअसल, 26 को किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं बांका संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। किशनगंज छोड़कर बाकी चार लोकसभा क्षेत्र पर जदयू का कब्जा है। ऐसे में अररिया में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा से सीमांचल की तीन सीट किशनगंज, पूर्णिया एवं कटिहार में राजग के पक्ष में माहौल बनेगा।
साथ ही संभव है कि प्रधानमंत्री बिहार में गिरते मतदान प्रतिशत थामने के लिए मतदाताओं से जलपान से पहले मतदान करने की अपील करके दूसरे चरण वाले 94 लाख मतदाताओं को साधने की पहल करेंगे।
इसके साथ ही सीमांचल में बढ़ते सामाजिक असंतुलन, घुसपैठ एवं अन्य स्थानीय मुद्दों की ओर भी जनता जनार्दन का ध्यान आकृष्ट करेंगे। इसमें सबसे अहम मुद्दा घुसपैठ एवं लोगों के पलायन को रोकना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।