Move to Jagran APP

Bihar Politics: सीमांचल साधने बिहार आएंगे पीएम मोदी, 80 बनाम 20 की सियासत में कितने होंगे कामयाब?

पीएम मोदी 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान वाले दिन अररिया और मुंगेर में जनसभा संबोधित करने बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी चाहते हैं कि पूरे बिहार का मिजाज एनडीए के पक्ष में हो जाए। दोनों सीटें दूसरे चरण वाले सीमांचल की चारों लोकसभा सीटों लगा हुआ है। ऐसे में वोटिंग के दिन जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी मतदाताओं को घर से निकालने संदेश भी देंगे।

By Raman Shukla Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sun, 21 Apr 2024 11:51 PM (IST)
Hero Image
अब दरभंगा के बजाय मुंगेर में जनसभा करेंगे मोदी। (फाइल फोटो)
रमण शुक्ला, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि पूरे बिहार का मिजाज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में हो जाए। इसी लक्ष्य को साधने 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान वाले दिन मोदी अररिया व मुंगेर में जनसभा को संबोधित करने बिहार आ रहे हैं।

अररिया में भाजपा सांसद प्रदीप सिंह एक बार फिर मैदान में हैं। उनका मुकाबला राजद के शाहनवाज आलम से है। वहीं, मुंगेर में जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की टक्कड़ राजद की अनिता महतो है।

अहम यह है कि दोनों संसदीय क्षेत्र दूसरे चरण वाले सीमांचल के चार लोकसभा क्षेत्र लगा हुआ है। ऐसे में मतदान के दिन जनसभा को संबोधित करते हुए दूसरे चरण के मतदाताओं को हर हाल में घर से निकालने संदेश भी देंगे। प्रधानमंत्री की कोशिश हर हाल पिछले दो चुनाव के मतदान के रिकार्ड को तोड़ना का रहेगा।

चार सीटों पर जदयू का कब्जा

दरअसल, 26 को किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर एवं बांका संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। किशनगंज छोड़कर बाकी चार लोकसभा क्षेत्र पर जदयू का कब्जा है। ऐसे में अररिया में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा से सीमांचल की तीन सीट किशनगंज, पूर्णिया एवं कटिहार में राजग के पक्ष में माहौल बनेगा।

साथ ही संभव है कि प्रधानमंत्री बिहार में गिरते मतदान प्रतिशत थामने के लिए मतदाताओं से जलपान से पहले मतदान करने की अपील करके दूसरे चरण वाले 94 लाख मतदाताओं को साधने की पहल करेंगे।

इसके साथ ही सीमांचल में बढ़ते सामाजिक असंतुलन, घुसपैठ एवं अन्य स्थानीय मुद्दों की ओर भी जनता जनार्दन का ध्यान आकृष्ट करेंगे। इसमें सबसे अहम मुद्दा घुसपैठ एवं लोगों के पलायन को रोकना होगा।

कांग्रेस-राजद से करेंगे सावधान

मतदाताओं को साधने के लिए बहुत संभव है कि अपने चिर परिचित अंदाज में प्रधानमंत्री राजद नेताओं को जंगलराज का सबसे बड़ा चेहरा, भ्रष्टाचार का दूसरा नाम और बर्बादी का सबसे बड़ा गुनहगार भी ठहराएंगे।

लालटेन राज का डर दिखाते हुए बिहार में युवा मतदाता कैसे मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पाते वह दर्द भी याद दिलाकर वोट बैंक को एक सूत्र में बांधने का प्रयास भी करेंगे।

साथ ही कांग्रेस-राजद द्वारा पिछले तीन दशकों से लोगों को डराने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार की विकृत कथाएं प्रचलित करने को लेकर भी सावधान करेंगे। भाजपा कैसे देश में सबसे ज्यादा शांति के साथ तरक्की वाला भारत गढ़ रही गिनाकर मतदाताओं में संदेश देने के साथ उत्साह भर सकते हैं।

अफवाह फैलाने वालों से करेंगे आगाह  

दूसरे चरण में जिन पांच सीटों पर मतदान होना है उनमें तीन मुस्लिम बहुल हैं। ऐसे में संभव है कि प्रधानमंत्री सनातन को गाली देने वाली ताकतों के विरुद्ध भी सचेत करें। साथ ही वे देश में अफवाह फैलाने वालों के प्रति भी सचेत कर राजग के प्रति मतदाताओं को गोलबंद करेंगे।

दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, भागलपुर एवं पूर्णिया के मतदाताओं को लक्ष्य बनाकर ही अररिया की जनसभा प्रधानमंत्री 80 बनाम 20 की राजनीति बिसात बिछाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

कांग्रेस के इकलौते सांसद मो. जावेद को फिर संसद पहुंचने से रोकने के लिए पाकिस्तानी आंतकवाद के विरुद्ध सेना के पराक्रम एवं दुश्मनों के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब के साथ जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने जैसे निर्णय गिनाएंगे।

सीमांचल में अच्छी सड़कों का निर्माण करवा कर पूर्णिया में हवाई अड्डा से विकास को पंख देने जैसी पहल का श्रेय लेने का भी वे जतन करेंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'सत्तू पिएं अमित शाह, बिहार में बहुत गर्मी है...', गृहमंत्री के अटैक पर तेजस्वी यादव ने ली चुटकी

Bihar Politics: 'सीमांचल के लोगों को घुसपैठिया बताकर मोदी ने...', प्रधानमंत्री पर क्यों भड़क गए असदुद्दीन ओवैसी?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।