'PM Modi की सरकार धर्म का दिखावा करने में लगी', पटना में बोले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पीएम मोदी (PM Modi) की सरकार पर धर्म का दिखावा करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सरकार गौ हत्या पर रोक लगाने में विफल रही है और हिंदुओं की भावनाओं की अनदेखी कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे चुनाव में गौ रक्षा का मुद्दा उठाने वाले दलों को वोट दें।
जागरण संवाददाता, पटना। भारतवर्ष में गौ को मां का दर्ज मिला है। उसी देश से गोमांस का निर्यात होना हिंदुओं के लिए दुर्भाग्य की बात है। हिंदूवादी देश होने के बाद भी आजादी के बाद से अब तक सभी राजनीतिक दलों ने हिंदुओं की भावनाओं को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। देश की सरकार गौ के सम्मान में धर्म के सम्मान में गौ हत्या पर रोक लगाए।
मंगलवार को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गो ध्वज स्थापना को लेकर दरोगा राय स्मारक भवन में धर्म सभा को संबोधित करते हुए कही। शंकराचार्य ने कहा कि हम किसी राजनीतिक दल का विरोध नहीं करते हैं पर उनके किए गए कार्याें पर जवाब जरूर देंगे। जो भी गौ हत्या रोकने के लिए कार्य करेगा हम सभी शंकराचार्य उस दल का समर्थन करेंगे। धर्म के मामले में राजनीतिज्ञों का हस्तक्षेप करना जरूरी नहीं है।
दुनिया के श्रेष्ठ धर्मों में से एक है सनातन धर्म
देश में सनातन बोर्ड हो पर इसमें शंकराचार्य, धर्माचार्य का सहयोग और योगदान जरूरी है। सनातन धर्म दुनिया के श्रेष्ठ धर्मों में से एक है। सनातन धर्म की महत्ता आदि काल से है। भाैतिकता के प्रभाव से लोग धर्म के सन्मार्ग से भटक गए हैं। ऐसे में लोग तनाव और अशांति में जीवन को गुजार रहे हैं। विश्व कल्याण के लिए हम सभी को धर्म के मार्ग पर चलने की जरूरत है। दारोगा राय भवन में सभा को संबोधित करने के बाद पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में गो ध्वज स्थापित कर यात्रा की ओर निकले।
चुनावी घोषणा पत्र में गौ रक्षा की हो बात
लोगों को संबोधित करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में जो भी राजनीतिक दल गौ रक्षा की बात करेगा आप सभी अपना मत उसी को दें। नागालैंड सरकार पर कहा कि जिस पार्टी का केंद्र में सरकार है उसी की सरकार नागालैंड में है। हमारे पद यात्रा को वहां की सरकार ने रोका है। ऐसे में किसी सरकार पर जनता भरोसा करे। तिरूपति में प्रसाद के बारे में कहा कि प्रसाद का दूषित होना शर्म की बात है। इस घटना से जुड़े लोगों को कठोर से कठोर सजा मिले।उन्होंने कहा कि केदारनाथ में स्वर्ण घोटाले की अभी तक जांच हो रही है ऐसे में प्रसाद को लेकर जांच चलते रहेगी। आरंभ में देश में एक पार्टी थी जिसका चुनाव चिन्ह दो जोड़े बैल थे। उन्होंने इसका भरपूर प्रयोग करते हुए कई वर्षों तक सत्ता पर आसीन रहे, लेकिन गौ संरक्षण व गोमांस पर प्रतिबंध नहीं लगाया। वहीं, आज की सरकार भी इन मुद्दों पर मौन धारण किए हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इंटरनेट मीडिया पर गाय के बछड़े के साथ फोटो खूब प्रसारित हो रही थी। अच्छी बात है उनका प्रेम है। वहीं, उनकी पार्टी की सरकार धर्म का दिखावा करने में लगी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।