Jamui News: पीएम मोदी के जमुई दौरे से गदगद हुए चिराग पासवान, कहा- मेरे प्रधानमंत्री...
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर पीएम मोदी के बिहार के जमुई में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल हुए। 7 महीने में पीएम मोदी का ये दूसरा जमुई दौरा तो वहीं 5 साल में तीसरा दौरा था जिस पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खुशी जताई। इसके साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की भी सराहना की।
डिजिटल डेस्क, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए बिहार के जमुई पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 6640 करोड़ रुपये की परियोजना का भी शिलान्यास किया। पीएम मोदी के दौरे के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस दिन को अपने लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कार्तिक पूर्णिमा, गुरु पर्व के मौके पर पीएम का मेरे क्षेत्र में आए।
5 साल में तीसरी बार जुमई का दौरा
#WATCH Patna, Bihar | Union Minister Chirag Paswan says, "Today is a very important day for me. On such an auspicious day, the PM has once again visited my parliamentary constituency from where I have represented for 10 years and which is being represented today by Arun Bharti.… pic.twitter.com/oV8OTUfUDE
— ANI (@ANI) November 15, 2024
चिराग पासवान ने कहा कि 10 वर्षों तक मैने जमुई का प्रतिनिधित्व किया है और जिसका प्रतिनिधित्व आज अरुण भारती कर रहे हैं. जमुई की गिनती बिहार के पिछड़े जिलों में होती है। लंबे समय तक कोई भी प्रधानमंत्री वहां नहीं जाता था। पीएम मोदी 5 साल में 3 बार वहां आए हैं। केवल 7 महीने में ही पीएम मोदी का ये दूसरा दौरा है। पीएम मोदी की सराहना करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि ये मोदी की गारंटी है, जिसने जनता का विश्वास बढ़ाया है।
लंबे समय से हो रही थी एम्स की मांग
चिराग पासवान ने कहा कि दरभंगा में लंबे समय से एम्स की मांग की जा रही थी, जिसे पीएम मोदी ने पूरा किया। 13 नवंबर को पीएम मोदी ने 1700 करोड़ की लागत से बनने वाले दरभंगा एम्स और 10 करोड़ की लागत से बनने वाले रामनगर-रोसड़ा एनएच 527 का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम ने 389 करोड़ की लागत से निर्मित काकरघाटी-शीशो बाइपास रेलवे लाइन, झंझारपुर-लोकहा बाजार रेलखंड के गेज परिवर्तन के साथ ट्रेन सेवा का भी शुभारंभ किया।
बिरसा मुंडा की जयंती पर दी 6640 करोड़ रुपये की सौगात
जनजातीय गौरव दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में बिहार की जनता को 6640 करोड़ रुपये की सौगात दी। पीएम ने 6640 करोड़ रुपये की लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के तहत 11000 आवासों के गृह प्रवेश में शामिल हुए। वह आदिवासी इलाकों में स्वास्थ्य देखभाल बढ़ाने के लिए पीएम जनमन के तहत शुरू 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट और धरती एबीए जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत अतिरिक्त 30 एमएमयू का भी उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ेंBihar Teacher News: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को कैसे बांटा जाएगा नियुक्ति पत्र? अब नई जानकारी आई सामने
UP Buffalo: यूपी से आया 2 करोड़ का भैंसा बिहार की 'शराबबंदी' से परेशान, फीकी पड़ी चमक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।