Bihar News: फर्जी व भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 95 शिकायतें दर्ज और 10 पर हुई FIR
लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में इंटरनेट मीडिया पर विवादित संवेदनशील एवं भड़काऊ पोस्ट करने पर बिहार पुलिस 95 शिकायतें दर्ज की गई हैं। पुलिस ने इनमें से दस शिकायतों की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने प्राथमिकी दर्ज कराई और इसके अलावा भ्रामक व विवादित पोस्ट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होगी।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान इंटरनेट मीडिया पर विवादित, संवेदनशील एवं भड़काऊ पोस्ट करने की 95 शिकायतें दर्ज की गई हैं। इनमें से दस शिकायतों की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इसके अलावा भ्रामक और विवादित पोस्ट करने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध अग्रतर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसके लिए संबंधित जिलों को ईओयू ने निर्देश दिया है।
सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनीटरिंग का हो रहा संचालन
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद 16 मार्च से आर्थिक अपराध इकाई में सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनीटरिंग यूनिट का संचालन किया जा रहा है। यह यूनिट फेसबुक, एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर विवादित एवं अफवाहजनक पोस्ट की 24 घंटे निगरानी कर रही है।करीब डेढ़ माह में ईओयू के पास मानीटरिंग यूनिट और बाह्य स्रोतों से कुल 95 शिकायतें मिली हैं। ईओयू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इंटरनेट मीडिया सेवा प्रदाता कंपनी को पोस्ट और प्रोफाइल हटाने के लिए नोटिस दिया है।
विवादित पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
ईओयू अधिकारियों के अनुसार, अभी तक 38 मामलों में विवादित पोस्ट और प्रोफाइल को इंटरनेट मीडिया से हटाया जा चुका है। इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से पत्राचार करते हुए इन विवादित पोस्ट और प्रोफाइल के संदर्भ में जांच एवं सत्यापन कर विवादित पोस्ट करने वालों के विरुद्ध अग्रतर विधि-सम्मन कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।इसके अलावा भ्रामक पोस्टों को चिह्नित कर फैक्ट चेकिंग सुविधा के सहयोग से ऐसे पोस्टों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।ये भी पढ़ें-Bihar Raj Bhavan Bomb Threat: राजभवन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस को अफवाह की आशंका
Bihar Crime News: शादी का झांसा देकर मुंहबोली मौसी से किया गंदा काम, लड़की के घरवालों को भी पीटा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।