Bihar Latest Hindi News पटना हाई कोर्ट ने 11 महीने पहले भोजपुर जिले से लापता हुई एक नाबालिग लड़की का पता लगाने में असफल जिला पुलिस को फटकार लगाई। न्यायाधीश सत्यव्रत वर्मा की सिंगल बेंच ने सियाराम पासवान की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की। न्यायाधीश ने कोर्ट में उपस्थित भोजपुर के हाल ही में नियुक्त हुए एसपी को फटकार लगाई।
विधि संवाददाता, पटना। पटना हाई कोर्ट ने 11 महीने पहले भोजपुर जिले से लापता हुई एक नाबालिग लड़की का पता लगाने में असफल पुलिस की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई। न्यायाधीश सत्यव्रत वर्मा की एकल पीठ ने सियाराम पासवान की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट में उपस्थित भोजपुर के एसपी को फटकार लगाई।
टिप्पणी यह कि मोबाइल और चेन स्नेचिंग के अपराधी अनियंत्रित हुए जा रहे हैं, वहीं डेढ़-दो लीटर शराब जब्त कर पुलिस ऐसा दर्शाती है जैसे कोई कुख्यात अपराधी पकड़ लिया हो।
2023 में नवंबर से गायब हुई नाबालिग लड़की के पिता ने अपहरण मामले में आरोपित याचिकाकर्ता सियाराम के पुत्र को बनाया है।
कोर्ट ने पूछा- बरामदगी के लिए क्या कदम उठाए?
कोर्ट ने भोजपुर के एसपी से पूछा कि लड़की की बरामदगी के लिए क्या कदम उठाए। एसपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, क्योंकि उनका स्थानांतरण पिछले महीने ही भोजपुर हुआ था। एसपी ने बताया कि उन्हें कुछ सुराग मिले हैं।
न्यायाधीश सत्यव्रत वर्मा ने कहा कि यह ठोस कदम नए एसपी के आने के बाद हुआ, उसके पहले पुलिस क्या कर रही थी? कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी कर पूछा कि ऐसी दक्षता वाले पुलिस अफसर अपराध नियंत्रित कैसे करेंगे! कोर्ट ने कहा कि दारोगा और हवलदार केवल शराब पकड़ने में अपनी दक्षता दिखाते हैं।
'असंवेदनशील दारोगाओं के कारण ऐसे अपराध हो रहे हैं'
नाबालिगों का अपहरण, महिलाओं की सोने की चेन छीनने जैसे अपराध अनियंत्रित होते जा रहे और ऐसे अपराध असंवेदनशील दारोगाओं के कारण हो रहे हैं। शराबबंदी के मामलों को पढ़िए तो लगता है कि एक-दो लीटर शराब बरामद कर किसी हिस्ट्रीशीटर या कोई कुख्यात अपराधी पकड़ लिए हैं।
SP ने एक महीने में नाबालिग को ढूंढने की कही बात
भोजपुर एसपी ने एक महीने में अपहृत लड़की की बरामदगी का आश्वासन कोर्ट को दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में ढिलाई बरतने वाले थानेदार और अनुसंधानकर्ता को जरूरत पड़ने पर निलंबित भी करेंगे।
कोर्ट ने हिदायत दी की यदि 26 अगस्त तक अपहृत लड़की बरामद होकर मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश नहीं की गई, तब अगली सुनवाई की तारीख को भोजपुर एसपी समेत संबंधित सभी पुलिस कर्मियों को हाई कोर्ट में उपस्थित रहना होगा। इस मामले की अगली सुनी 27 अगस्त को होगी।
यह भी पढ़ें -
Sitamarhi Crime: बेलसंड के राम-जानकी मंदिर में वृद्ध पुजारी की हत्या, अष्टधातु की मूर्तियां ले गए बदमाश
Patna Crime: जमीन विवाद में हुई थी JDU नेता की हत्या, सात आरोपी गिरफ्तार; 14 लाख में दी थी मारने की सुपारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।