Move to Jagran APP

Patna: होटल में घुसे हुए थे प्रेमी जोड़े, तभी पुलिस ने मार दी रेड; नाबालिग लड़की ने बताई सच्‍चाई तो...

Patna Police Hotel Raid राजीव नगर थाने की पुलिस ने नेपाली नगर स्थित शुभ मंगलम होटल में छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। होटल के अलग-अलग कमरों में छह जोड़े प्रेमी युगल पकड़े गए। इनमें एक नाबालिग भी शामिल थी। छानबीन में पता चला कि बगैर आईडी कार्ड के ही होटल में कमरे दिए जा रहे थे। पुलिस ने होटल मैनेजर अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

By Ashish ShuklaEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 29 Oct 2023 01:28 AM (IST)
Hero Image
Patna: होटल में घुसे हुए थे प्रेमी जोड़े, तभी पुलिस ने मार दी रेड; नाबालिग लड़की ने बताई सच्‍चाई तो...
जागरण संवाददाता, पटना। राजीव नगर थाने की पुलिस ने नेपाली नगर स्थित शुभ मंगलम होटल में छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। होटल के अलग-अलग कमरों में छह जोड़े प्रेमी युगल पकड़े गए। इनमें एक नाबालिग भी शामिल थी।

छानबीन में पता चला कि बगैर आईडी कार्ड के ही होटल में कमरे दिए जा रहे थे। पुलिस ने होटल मैनेजर अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, नाबालिग ने पुलिस को बताया कि एक युवक उसे ब्लैकमेल कर होटल में कमरे में ले गया था।

सत्‍यापन के बाद प्रेमी जोड़ोंं को छोड़ा गया

थानेदार रमण कुमार ने बताया कि सत्यापन के बाद पकड़े गए प्रेमी युगलों को छोड़ दिया गया। होटल मैनेजर और किशोरी को ब्लैकमेल करने वाले आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

होटल में अनैतिक कार्य की सूचना मिलने पर पुलिस वहां छापेमारी करने गई थी। छापेमारी करने वाली टीम में महिला पुलिस पदाधिकारी और महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया था।

पूछताछ में पता चला कि होटल में बगैर किसी आईडी के ही कमरा दिया जा रहा था। होटल में आने-जाने वालों की पहचान छिपाने के लिए रजिस्टर में नाम और पता दर्ज करने के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा था। पहचान छिपाने के नाम पर ठहरने वालों से ज्यादा रकम ली जा रही थी।

यह भी पढ़ें - वुमन कॉन्‍स्‍टेबल से दुष्‍कर्म का प्रयास, गुस्‍साई महिला सिपा‍हियों ने PTC जवान को पीटा; पुलिस लाइन में मची भगदड़

यह भी पढ़ें - Bhagalpur: कुश्‍ती में शर्त लगाई... हारने पर विरोधी की कर दी कुटाई; फिर भड़क उठी हिंसा- हुई पत्‍थरबाजी, 7 घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।