कोचिंग में तोड़फोड़ और बम विस्फोट मामले में कई हॉस्टलों में छापेमारी
कदमकुआं थाना इलाके के मुसल्लहपुर हाट स्थित कोचिंग खान जीएस रिसर्च सेंटर में शुक्रवार को हुई बमबारी मामले में आधा दर्जन छात्रों से पुलिस ने पूछताछ की।
पटना । कदमकुआं थाना इलाके के मुसल्लहपुर हाट स्थित कोचिंग खान जीएस रिसर्च सेंटर में शुक्रवार को हुई तोड़फोड़ और बमबाजी के मामले में पुलिस की टीम ने शुक्रवार और शनिवार की रात आसपास के कई हॉस्टलों में छापेमारी की। हालांकि, पुलिस के हाथ कोई बदमाश नहीं आया। पुलिस ने इन हॉस्टलों में रहने वाले आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन कोई पुख्ता जानकारी पुलिस को नहीं मिली। वैसे कोचिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस ने की है। लेकिन उसमें चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं। आसपास के इलाके मे लगे सीसीटीवी कैमरों को भी पुलिस खंगाल रही है। वारदात में एक नकाबपोश दिख रहा है। इसके लड़की होने की बात कही जा रही थी परंतु पुलिसिया जांच में वह लड़का निकला। इस संबंध में कदमकुआं थानाध्यक्ष निशिकांत निशि ने कहा कि अभी तक की पुलिस की जांच के अनुसार लाइब्रेरी के लॉकर से किताब लेने को लेकर कोचिंग संचालक फैजल खान और उनके कर्मचारियों से किसी लड़के का झगड़ा हुआ था। इसके कुछ देर बाद वह लड़का अपने दस-बारह दोस्तों के साथ कोचिंग पहुंचा और तोड़फोड़ करने लगा। दहशत फैलाने के लिए उनलोगों ने कोचिंग के बाहर दो देसी बम भी फोड़े थे। इसमें एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई थी। स्कूटी बाजार समिति इलाके में रहने वाले छात्र शानू की थी। वह पास में ही कंप्यूटर क्लास करने के लिए आया था। पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर भी पड़ताल कर रही है।
- - - - - - - - - - - -