Move to Jagran APP

Bihar Police Promotion : बिहार पुलिस के अफसरों की बल्ले-बल्ले, ये काम करने पर मिलेगा 'स्पेशल प्रमोशन' का तोहफा

Bihar Police Promotion बिहार में पुलिस कर्मियों को स्पेशल प्रमोशन का तोहफा मिलेगा। प्रदेश के डीजीपी आरएस भट्टी ने इसकी घोषणा की है। पुलिस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को छह बिंदुओं पर मिशन मोड में काम करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने राज्य में अपराध पर लगाम लगाने के लिए कहा है।

By Rajat Kumar Edited By: Yogesh Sahu Updated: Wed, 28 Feb 2024 01:09 PM (IST)
Hero Image
Bihar Police Promotion : बिहार पुलिस के अफसरों की बल्ले-बल्ले, ये काम करने पर मिलेगा 'स्पेशल प्रमोशन' का तोहफा
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Police : अपराध पर लगाम लगाने वाले पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों को विशेष प्रोन्नति दी जाएगी। राजधानी के सरदार पटेल भवन के सभागार में मंगलवार को आयोजित पुलिस दिवस समारोह में डीजीपी आरएस भट्टी ने इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में हर तरह का जोखिम उठाने वाले पुलिसकर्मियों को नियमों से परे जाकर (आउट आफ टर्म प्रमोशन) प्रोन्नति दी जाएगी। बीच के सालों में यह व्यवस्था बंद हो गई थी, अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।

पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपराध की जड़ पर चोट करने का निर्देश दिया और कार्रवाई के लिए छह एजेंडे बताए।

इसमें दियारा इलाके पर विशेष नजर, हथियार तस्करी के नेटवर्क पर प्रहार, 75 दिनों में आपराधिक कांडों की जांच, गांव-मोहल्लों में जनता से सीधा संवाद, थाने में आने वाले लोगों के प्रति बेहतर व्यवहार आदि शामिल हैं।

डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मिशन मोड पर इसका अनुपालन कराने को कहा। हर थाने के सभी पुलिसकर्मी इन मिशन को पूरा करने का प्रण भी लेंगे।

डीजीपी ने कहा कि राज्य में अपराधी तो बदल जाते हैं, लेकिन अपराध रह जाता है। अब वक्त आ गया है, अपराध और अपराधियों को मिशन सुरक्षा के तहत जड़ से समाप्त करने की। दियारा इलाकों में काफी अपराध का जन्म होता है। इस कारण इन क्षेत्र में 42 कैम्प बनाए गए हैं।

आइओ को मिलेंगे लैपटाप और मोबाइल

डीजीपी ने पुलिस अनुसंधान में तेजी लाने के साथ तकनीक को बढ़ावा देने को कहा। मिशन डिजिटल पुलिसिंग को लागू करने की बात कहते हुए भविष्य में डिजिटल ट्रायल और अनुसंधान की व्यवस्था को लागू करने की बात कही।

कहा कि जल्द ही किसी एक जिले का चयन कर इसे माडल के तौर पर स्थापित किया जाएगा। हर अनुसंधानकर्ता (आइओ) को लैपटाप और मोबाइल दिया जाएगा। उन्होंने सभी थानों में बने डाटा सेंटर और इससे जुड़े चार हजार से अधिक कर्मियों को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया।

डीजीपी आरएस भट्टी, डीजी प्रीता वर्मा, भृगु श्रीनिवासन, एके अंबेडकर व एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार के साथ गृह मंत्री पदक व सराहनीय पदक से सम्मानित पुलिस पदा​धिकारी। फोटो- जागरण

इन बिंदुओं पर होगा फोकस

  • पुलिस अभी कांडों का अनुसंधान औसत 270 दिन में कर रही है। इसे घटा कर 75 दिन करने का निर्देश।
  • अवैध हथियार तस्करी पर कसेगी नकेल। अवैध बालू और शराब की सांठगांठ के रहे धंधे पर होगा प्रहार।
  • थाना आने वाले लोगों की शिकायत तुरंत सुनी जाए। थाना आने वालों के प्रति व्यवहार और आचरण अच्छा रखें पुलिस।
  • गांव-मोहल्ले में पकड़ बढ़ाएगी पुलिस। थाना क्षेत्र के कम से कम 50 लोगों को नाम पता से जानने का मिला टास्क।
  • ट्रैफिक की समस्या का होगा स्थायी समाधान। तकनीक का उपयोग कर ट्रैफिक सिस्टम को किया जाएगा दुरुस्त।

20 प्रतिशत थानों की कमान संभालेंगी महिलाएं

डीजीपी ने सभी थानों को महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं में कहीं भी, किसी भी समय आने-जाने को लेकर निडरता की भावना आनी चाहिए।

उन्होंने इसके लिए डायल 112 को और सशक्त करते हुए सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क से जोड़ने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक 20 प्रतिशत थानाध्यक्ष और उप-थानाध्यक्ष की कमान महिला पुलिस पदाधिकारियों को दी जाएगी। इसमें भी बिहार देश का नंबर एक राज्य बनेगा।

पुलिस पदाधिकारियों को मिला गृह मंत्री पदक

पुलिस दिवस समारोह के दौरान अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए वर्ष 2020 से 2022 तक के पुलिस पदाधिकारियों को गृह मंत्री पदक दिया गया। इनमें एसपी विनय तिवारी, बाबू राम, योगेंद्र कुमार, कुमार आशीष, इंस्पेक्टर रामशंकर सिंह, विनय प्रकाश, मो. नेयाज अहमद, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार राय, गुलाम मुस्तफा आदि शामिल हैं।

इसके अलावा पुलिस अवर निरीक्षक राज नारायण यादव, सुशांत कुमार सरोज, विजय प्रसाद सहित 2021 व 2022 के गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस समारोह में सराहनीय सेवा पदक पाने वाले पुलिसकर्मियों को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डीजी प्रीता वर्मा, भृगु श्रीनिवासन, एके अंबेडकर व पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें

Bihar Police Exam: दारोगा भर्ती परीक्षा में AI से एक संदिग्ध की हुई पहचान, 95 प्रतिशत रही उपस्थिति; ऐसे हुआ एग्जाम

Bihar News: मुजफ्फरपुर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त; बदमाश के पैर में लगी गोली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।