Bihar Politics: मंडल-कमंडल पर फिर छिड़ी सियासी जंग, RJD बोली- हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना...
राजद नेता शिवानंद तिवारी ने पीएम मोदी के आरक्षण का समर्थन वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम आरक्षण का समर्थन करते हैं कहने वालों ने ही मंडल कमीशन के विरोध में कमंडल यात्रा निकाली थी। आज चुनाव हो रहे हैं तो उन्हें सफाई देने की जरूरत पड़ रही है। उनकी बात पर पिछड़ा समाज कैसे यकीन कर सकता है।
राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने प्रधानमंत्री के आरक्षण का समर्थन करने वाले बयान के बाद उन पर पलटवार किया है।
उन्होंने रविवार को बयान जारी कर कहा कि हम आरक्षण का समर्थन करते हैं कहने वालों ने ही मंडल के विरोध में कमंडल यात्रा निकाली थी। आज जब चुनाव हो रहे हैं तो उन्हें इस पर सफाई देने की क्यों जरूरत पड़ी। उनकी बात पर पिछड़ा या दलित समाज कैसे यकीन कर सकता है।
शिवानंद ने कहा कि आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा था कि आरक्षण समानता के सिद्धांत के विरूद्ध है। मोदी सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर दस प्रतिशत का आरक्षण ही इसका प्रमाण है कि सामाजिक आधार पर आरक्षण के संवैधानिक व्यवस्था पर इनका यकीन नहीं।
उन्होंने कहा कि संघ प्रारंभ से ही हिंदू राष्ट्र बनाने का सपना देखता रहा है। चुनाव में भाजपा के वरिष्ठ नेता कहते रहे हैं कि संविधान बदलने के लिए चार सौ सांसदों की जरूरत है। हालांकि चुनावी डर से पीएम ने कहा है कि संविधान बदलना हमारा लक्ष्य नहीं है, लेकिन इस पर यकीन कौन करेगा।
शिवानंद तिवारी ने कहा कि संघ और भाजपा आज वोट खिसकने के डर से भले सफाई दे कि वह आरक्षण समर्थक है हालांकि हिंदू राष्ट्र में सामाजिक एकता की कल्पना दिन में सपना देखने जैसी है इसके अलावा कुछ नहीं।
I.N.D.I.A ओबीसी विरोधी, आरक्षण में हकमारी बर्दाश्त नहीं :BJP
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. निखिल आनंद ने रविवार को पार्टी के मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा किसी भी प्रकार के धार्मिक आरक्षण का विरोध करती है। साथ ही आरोप लगाया कि आइएनडीआइए ने सामाजिक न्याय को छद्म धर्मनिरपेक्ष राजनीति की बलि चढ़ा दी है।
निखिल आनंद ने कहा कि सवर्ण मुसलमानों को ओबीसी के भीतर आरक्षण देने की कोशिश को पसमांदा समाज स्वीकार नहीं करेगा। पश्चिम बंगाल में रोहिंग्या एवं घुसपैठियों को भी ओबीसी आरक्षण के तहत लाभ दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में सभी मुसलमानों को ओबीसी घोषित कर दिया गया है। यह नीति देश के लिए विभाजनकारी है और इस नीति का भाजपा ओबीसी मोर्चा विरोध करती है।
ओबीसी आरक्षण को छिन्न-भिन्न कर ध्वस्त करने कि यह कोशिश न सिर्फ गैर- संवैधानिक है बल्कि भारतीय सामाजिक न्याय की अवधारणा के भी विरुद्ध है। आइएनडीआइए में कांग्रेस- वामपंथी- राजद- सपा जैसे दल मुस्लिमों के लिए विशेष धार्मिक आरक्षण की बात करते हैं, वे सभी सामाजिक न्याय के विरोधी हैं।उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए धार्मिक आधार पर विशेष आरक्षण का प्रविधान करने की बात करके समस्त हिंदू ओबीसी समाज और मुस्लिम ओबीसी पसमांदा समाज की हकमारी की कोशिश की जा रही है। इस मौके पर भाजपा के सह मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी यादव बिहार में खड़ा करेंगे बड़ा आंदोलन? पूर्व डिप्टी सीएम का बड़ा एलानTejashwi Yadav के इस Social Media पोस्ट पर क्यों भड़की BJP? डायरेक्ट इलेक्शन कमीशन से कर दी शिकायत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।