RJD Sthapna Diwas 2021: राजद में चेहरे की सियासत, पटना में बैनर-पोस्टर से तेजप्रताप गायब, लालू-राबड़ी के साथ केवल तेजस्वी
RJD Sthapna Diwas 2021 आरजेडी के स्थापना दिवस समारोह को लेकर पटना स्थित पार्टी कार्यालय में लगाए गए बैनर-पोस्टर बहुत कुछ कहते हैं। बैनर-पोस्टर से तेजप्रताप यादव मीसा भारती व रोहिणी आचार्य गायब हैं। लालू यादव व राबड़ी देवी के अलावा केवल तेजस्वी यादव नजर आ रहे हैं।
By Amit AlokEdited By: Updated: Mon, 05 Jul 2021 08:32 AM (IST)
पटना, ऑनलाइन डेस्क। RJD Sthapna Diwas 2021 राष्ट्रीय जनता दल (RJD) आज अपना 25वां स्थापना दिवस (RJD Foundation Day) मना रहा है। इसके एक दिन पहले रविवार को भी पार्टी ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर लगाए गए आरजेडी के बैनर-पोस्टर से कुछ चेहरे गायब दिख रहे हैं। पटना स्थित आरजेडी के कार्यालय पर लगे पोस्टर से लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yasav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yasav), बेटी व राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) तथा हाल के दिनों में ट्विटर पर पॉलिटिकल बयानों से चर्चा में रहीं बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) को पोस्टर-बैनर में जगह नहीं मिली है। लालू प्रसाद यादव (Lalu Yasav) व राबड़ी देवी (Rabri Devi) के अलावा केवल तेजस्वी (Tejashwi Yadav) का ही चेहरा नजर आ रहा है। कार्यक्रम के मुख्य मंच पर केवल लालू व राबड़ी की ही तस्वीर लगी है।
तेजस्वी को चेहरा बनाकर आगे बढ़ रही है पार्टीबैनर-पोस्टर से साफ है कि पार्टी तेजस्वी यादव को चेहरा बनाकर आगे बढ़ रही है। पार्टी बीते लोकसभा चुनाव के समय से ही तेजस्वी के नेतृत्व में आगे बढ़ रही है। बीते बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने तेजस्वी यादव को मुख्य चेहरा घोषित किया था। उनके नेतृत्व में आरजेडी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। अब स्थापना दिवस के बैनर-पोस्टर से स्पष्ट है कि तेजस्वी ही आरजेडी के सियासी चेहरा रहेंगे।
तेजप्रताप, मीसा व रोहिणी की तस्वीरें लापता बात तेज प्रताप यादव की करें तो उन्होंने खुद भी अपने अर्जुन (तेजस्वी यादव) का कृष्ण (सारथी) घोषित किया है। लेकिन पार्टी के बैनर-पोस्टर से उनकी अनुपस्थिति गौरतलब है। लालू की बेटी मीसा भारती व राहिणी आचार्य की तस्वीरें भी नहीं दिखना खास बात है। इसके पहले ऐसा नहीं हुआ था।
मुख्य मंच पर केवल लालू व राबड़ी की तस्वीरें
स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए आरजेडी कार्यालय के अंदर बनाए गए मुख्य मंच पर लगाए गए बैनर पर केवल लालू व राबड़ी की तस्वीरें देकर सियासी असंतोष को कम करने की कोशिश की गई दिखती है। मंच वाले बैनर से तेजस्वी गायब हैं। कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे लालू प्रसाद यादवस्थापना दिवस कार्यक्रम के एक दिन पहले रविवार की दोपहर में नेता-कार्यकर्ता वर्चुअल जुड़े। अब सोमवार को होने जा रहे स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम पर सबकी नजर है, जिसमें पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली से वर्चुअल जुड़ेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।