Aadhaar Card: 12 वर्ष तक के बच्चों का बनवाना हो आधार तो घर आएंगे डाकिया, 50 रुपये लगेगा शुल्क
नवजात से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड अब घर बैठे ही बन जाएंगे। आप इसके लिए डाकिया को फोन कर घर बुला सकते हैं। यह सुविधा डाक विभाग की ओर से 50 रुपये के साथ मिलेगी। डाक विभाग ने हर डाकिये को आधार निर्माण व सुधार के लिए मशीन उपलब्ध करा दी है। उन्हें सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) आईडी भी दी गई है।
नलिनी रंजन, पटना। नवजात से लेकर 12 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड (Aadhaar Card) घर पर ही बनवाए जा सकेंगे। हर आयुवर्ग के लोगों के आधार की त्रुटियां भी ठीक कराई जा सकेंगी। यह सुविधा डाक विभाग की ओर से 50 रुपये शुल्क के साथ मिलेगी। फिलहाल, चिह्नित किए गए डाकघरों में ही आधार बनाने से लेकर त्रुटियों में सुधार की सुविधा है।
लोगों के हित में इसी सुविधा को घर के दरवाजे तक विस्तारित कर दिया गया है। आप निर्धारित शुल्क देकर डाकिये को घर पर ही बुलवा सकते हैं। डाक विभाग ने हर डाकिये को आधार निर्माण व सुधार के लिए मशीन उपलब्ध करा दी है। उन्हें सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) आईडी भी दी गई है।
'बिहार में कुल 535 आधार सेंटर'
बिहार सर्किल के मुख्य डाक महा अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि बिहार में 535 आधार सेंटर हैं। इसके अतिरिक्त स्टैटिक सेंटर कार्य कर रहे हैं। मोबाइल सेंटर भी संचालित हो रहे हैं। मोबाइल सेंटर के माध्यम से अपार्टमेंट, स्कूल या किसी अन्य जगहों पर आधार बनवाने के लिए कैंप लगवा सकते हैं।आधार में त्रुटि भी सुधरवा पाएंगे
उन्होंने बताया कि उस कैंप में किसी भी व्यक्ति के आधार में किसी प्रकार की त्रुटि को सुधरवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से भी आधार में किसी प्रकार की त्रुटि का सुधार करा सकते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये भी पढ़ें- LPG Gas Connection: रसोई गैस के लिए जल्द कराएं ई-केवाईसी, नहीं तो बंद हो जाएगी सब्सिडीनवजात शिशु से लेकर 12 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के आधार बनवाने के लिए डाकिया को घर बुलाया जा सकता है। इससे अधिक आयु के लोगों का आधार डाकिया के माध्यम से नहीं बन सकेगा, लेकिन किसी भी आयुवर्ग के पूर्व में बने आधार में किसी प्रकार का सुधार करा सकेंगे। जैसे नए पता, मोबाइल नंबर आदि का अपडेशन करा सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन 50 रुपये शुल्क लिया जाएगा। - अनिल कुमार, डाक मुख्य महा अध्यक्ष, बिहार सर्किल।