पटना सिटी में 50.88 करोड़ से बनेगा प्रकाश पुंज
मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति परिसर में गुरु के बाग से सटे 50.88 करोड़ रुपये से प्रकाशपुंज बनेगा।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 27 Feb 2018 10:33 PM (IST)
पटना सिटी । मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति परिसर में गुरु के बाग से सटे 50.88 करोड़ रुपये से बननेवाले प्रकाश पुंज देश-विदेश से पटना साहिब आनेवाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। प्रकाश पुंज को श्री गुरु गो¨वद ¨सह के 350वें प्रकाश पर्व की स्मृति में बनाया जाएगा। पर्यटन विभाग इसे गुरु सर्किट से जोड़ेगा।
बताया जाता है कि 350वें प्रकाश पर्व की स्मृति में बनने वाले बहुउद्देश्यीय प्रकाश केंद्र एवं उद्यान के निर्माण को 50.88 करोड़ की लागत से प्रदर्शनी कक्ष, खंडा साहिब, बाबा अजीत ¨सह द्वार, बाबा फतेह ¨सह द्वार, पर्यटन सूचना केन्द्र, मल्टीमीडिया सेंटर, गार्ड कक्ष व शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। दशमेश गुरु श्री गुरु गो¨वद ¨सह के 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रकाश पुंज का शिलान्यास किया था। भवन निर्माण विभाग की ओर से लगभग दस एकड़ में इसका निर्माण बाजार समिति में गुरु का बाग के सटे कराया जाएगा। अगले प्रकाश पर्व के पूर्व इसके निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।