Move to Jagran APP

Nitish Kumar ने PM Modi से क्यों नहीं मांगा बड़ा मंत्रालय? Prashant Kishor ने उठाया राज से पर्दा!

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक बार फिर CM नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने बताया कि आखिर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अपने दल जदयू के लिए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से कोई बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं मांगा। पीके ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को उतना नहीं जानती है जितना वो उनको जानते हैं।

By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 17 Jun 2024 03:59 PM (IST)
Hero Image
प्रशांत किशोर, नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, पटना। Prashant Kishor On Nitish Kumar जन सुराज मुहिम के सूत्रधार और देश के जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। प्रशांत किशोर आए दिन बिहारवासियों को बता रहे हैं कि नीतीश कुमार बिहार को अंधकार में डाल रहे हैं।

वहीं, अब प्रशांत किशोर ने उस राज से भी पर्दा उठा दिया कि नीतीश ने जदयू के लिए केंद्र में कोई बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं मांगा?

प्रशांत किशोर ने अपनी एक जनसभा में कहा कि नीतीश कुमार ने अपने दल (JDU) के लिए कोई बड़ी मिनिस्ट्री नहीं मांगी, लेकिन सभी लोग इसका कारण नहीं जानते हैं।

'जरा आप सोचकर बताइए कि नीतीश बाबू...'

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "जरा आप सोचकर बताइए कि नीतीश बाबू अपने दल के लिए कोई बढ़िया मिनिस्ट्री क्यों नहीं मांगे हैं"। पीके ने कहा कि आप नीतीश को इतना नहीं जानते हैं जितना हम जानते हैं।

'अगर बड़ा मंत्रालय ले लेंगे तो...'

उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू इसलिए बड़ा मिनिस्ट्री नहीं लिए हैं, कि कोई बड़ा मिनिस्ट्री ले लेंगे तो उनके दल में उनका कोई दूसरा कॉम्पीटीटर खड़ा हो जाएगा, इसलिए ऐसा मंत्रालय दो कि वो मिनिस्टर भी रहे, लेकिन उसके पास काम करने का कुछ अवसर भी ना आए।

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने ऐसा करके बिहार और बिहार की जनता का नुकसान किया है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आदमी को आप वोट देकर आना चाहते हैं तो आप दीजिए हम तो नहीं देने वाले।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार ने मोदी के सामने झुककर...', अब ये क्या बोल गए Prashant Kishor; सियासी पारा हाई!

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'मैं नीतीश का साथ दूंगा, अगर वो...'; प्रशांत किशोर ने Nitish Kumar के सामने रख दी अपनी शर्त!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।