Prashant Kishor: 'लालू-नीतीश ने एक ही फैक्ट्री लगाई जिसमें...', प्रशांत किशोर ने फिर फोड़ा सियासी बम, घमासान तय
Bihar News बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले सियासत एक बार फिर से तेज हो गई है। इस सियासत में प्रशांत किशोर की भी चर्चा खूब हो रही है। प्रशांत किशोर ने इस बार बिहार की फैक्ट्री को लेकर लालू यादव और नीतीश कुमार को घेरा है। प्रशांत किशोर ने दूसरे राज्यों में बिहार से मजदूर जाने के लिए इन्हीं दोनों नेताओं को जिम्मेदार ठहराया।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: जन सुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों बिहार घूम-घूमकर लोगों से व्यवस्था बदलने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान वह लालू यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार सियासी बम फोड़ रहे हैं। प्रशांत किशोर ने इसबार लालू यादव और नीतीश कुमार के बिहार मॉडल पर हमला बोला है।
लालू जी और नीतीश जी ने एक ही फैक्ट्री लगाई: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि पूरे बिहार में लालू जी और नीतीश जी ने एक ही फैक्ट्री लगाई है। इस फैक्ट्री में मजदूर का निर्माण हो रहा है। जवान लड़के को मजदूर बना दो। देश के किसी भी राज्य को मजदूर की जरूरत पड़ती है तो लालू-नीतीश की इसी फैक्ट्री से उठाकर ले जाते हैं।
खेत नहीं कटता है तो बिहार से मजदूर पकड़ लाओ: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि किसी का अगर खेत नहीं कटता है तो कहता है कि बिहार से मजदूर पकड़कर ले आओ। ये बिहार की दुर्दशा है। लालू-नीतीश ने सामाजिक न्याय के नाम पर यहां गरीबी का बंटवारा किया और कोई उद्योग और रोजगार नहीं लगाया। तो सब आदमी मजदूर हो गया, तो बन गया समतामूलक समाज। ये लालू और नीतीश कुमार का मॉडल है।ये भी पढ़ें
Pappu Yadav: पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे? खुद दे दिया जवाब, कहा- 14 दिन से तनाव झेल रहा हूं अब....
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।