Bihar Exit Poll में हो गया 'खेला', चौंकाने वाले आए नतीजे; Prashant Kishor ने कह दी बड़ी बात
Prashant Kishor जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एग्जिट पोल में साफ दिख रहा है कि देश में एनडीए की आंधी है। बिहार में ही मोदी-नीतीश की जोड़ी सुपरहिट साबित होती दिख रही है। वहीं इंडी गठबंधन की स्थिति ठीक नहीं है। इस सबके बीच प्रशांत किशोर के सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी हलचल तेज कर दी है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Prashant Kishor Bihar Exit Poll 2024 बिहार में लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल आ गया है। बिहार में अधिकतर न्यूज एजेंसियों ने एनडीए की आंधी का दावा किया है। लगभग सभी न्यूज एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को 30-35 सीटें मिल रही हैं।
एग्जिट पोल के बीच जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर की भी प्रतिक्रिया आ गई है। बता दें कि प्रशांत किशोर पहले ही लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा कर चुके हैं। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि एनडीए को 300 से अधिक सीटें आएंगी।
प्रशांत किशोर ने कर दिया ऐसा पोस्ट
1 जून को शाम को जब एग्जिट पोल के नतीजे आए तो सभी ने एनडीए को अधिकतर सीटें दी। देर रात प्रशांत किशोर का एक्स पर पोस्ट भी आ गया।'अगली बार चुनाव...'
प्रशांत किशोर ने लिखा, "अगली बार चुनाव और राजनीति की बात हो तो अपना कीमती वक्त खाली बैठे फर्जी पत्रकार, बड़बोले नेताओं और Social Media के स्वयंभू विशेषज्ञों की फिजूल की बातों और विश्लेषण पर बर्बाद मत करिए"।बिहार का एग्जिट पोल
सातवें चरण के मतदान की समाप्ति के बाद विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल में राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत के दावे की पुष्टि नहीं हो रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी।जन की बात के सर्वे में एनडीए को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान किया गया है। यह अधिकतम है। इस एजेंसी ने तीन से आठ सीटें आइएनडीआइए को दी है। रिपब्लिक भारत का अनुमान भी जन की बात के करीब है। उसके अनुसार एनडीए को 32-37 और आइएनडीआइए को दो से सात सीटें मिलेंगी। इंडिया न्यूज
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav का 'MY' समीकरण तय करेगा Pappu Yadav पास होंगे या फेल, नीतीश कुमार का खेमा उत्साहितये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll Result 2024: बिहार में मोदी-नीतीश की जोड़ी 'सुपरहिट', मगर चिराग पासवान का क्या हुआ?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।