Prashant Kishor: 'या तो सीटें गिनते थक जाएंगे या फिर...', बिहार विजय के लिए क्या है PK की प्लानिंग; पढ़ें खास बातचीत
चुनावी रणनीतिकार से नेता बन चुके प्रशांत किशोर ने दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर पटना में जन सुराज पार्टी का आधिकारिक एलान किया है। दैनिक जागरण के साथ खास बातचीत में प्रशांत किशोर ने 2025 का चुनाव जीतने पर कहा कि या तो उनकी पार्टी इतनी सीटें जीतेगी कि गिनते-गिनते थक जाएंगे या फिर चार-पांच सीटों पर ही सिमट कर रह जाएंगे।
राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने दावा किया है कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी जन सुराज पार्टी की सरकार बनेगी। हालांकि, उन्होंने इसके विपरीत परिणाम की संभावना से भी इनकार नहीं किया है।
दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में पीके ने कहा, "हम सीटों की गिनती करते थक जाएंगे या चार-पांच सीटों पर सिमट कर रह जाएंगे।"
अपनी संतानों के लिए वोट करें
प्रशांत किशोर का कहना है कि हम दो वर्षों से आम लोगों के बीच घूम रहे हैं। हम उनसे कह रहे हैं कि हर बार दूसरे के लिए आपने वोट किया है। एक बार अपने लिए, अपनी संतानों के लिए वोट कीजिए।जाति और धर्म आधारित बिहार की राजनीति के बारे में पीके ने कहा, "जाति और धर्म बिहार की राजनीति के सच हैं। लेकिन, ये अंतिम सच नहीं हैं। लोकसभा चुनाव पार्टी से जुड़ी जातियों का मिथ पूरी तरह टूट गया था। विधानसभा चुनाव में भी यही होगा।
हमारे पास हर जाति का वोट
प्रशांत किशोर दावा करते हैं कि हमारे पास सभी जातियों का कुछ न कुछ वोट है। ऐसे समूहों का वोट है, जो पारंपरिक दलों के पाखंड से उबकर मतदान में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। हम किसी एक जाति पर केंद्रित नहीं हैं।जहां तक मुसलमानों का प्रश्न है, हमारी एक बैठक में 15 हजार मुसलमान आए थे। वे अभी सुन रहे हैं। हमसे सहमत भी होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।