Nitish Kumar : 'नीतीश कुमार ही कुर्सी पर बैठेंगे.. वरना माफी मांग लूंगा', सियासी अटकलों के बीच प्रशांत किशोर बोले
बिहार में चल रही सियासी अटकलों के बीच नीतीश कुमार के अगले रुख का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच अलग-अलग पार्टी के नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी क्रम में जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर का एक ताजा बयान और दूसरा कुछ समय पुराना बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इनमें पीके ने नीतीश कुमार को लेकर भविष्यवाणी की है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics : बिहार के ताजा हालात और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के बयान और प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बयानबाजी भी तेज है। इसी क्रम में जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने भी मीडिया के सामने बयान दिया है।
उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर एक तरह से भविष्यवाणी कर दी है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि यदि वह गलत साबित होते हैं तो पूरे बिहार की जनता से माफी मांग लेंगे। ऐसे में ताजा हालात और अटकलों को देखते हुए प्रशांत किशोर का यह बयान काफी अहम हो गया है।
जदयू को लेकर बड़ा दावा
सियासी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और जदयू (JDU) को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने पर जदयू 5 सीट भी नहीं जीत पाएगी।प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के दल जदयू को महागठबंधन में अगर वो लड़ेंगे तो उनको 5 सीट भी नहीं आएगा। ये मेरे बयान दो-तीन महीनों से आ रहे हैं। उनके दल वाले इतने घबराए हुए हैं।
उनको मालूम है कि प्रशांत किशोर कह रहा है कि पांच सीट नहीं आएगा तो नहीं आएगा। इसलिए ऊहापोह में हैं कि भाजपा की ओर भागें कि दाहिने भागें कि बाहिने भागें?
नीतीश कुमार के दल का महागठबंधन के साथ, आईएनडीआईए गठबंधन में अगर वो चुनाव लड़ेंगे तो उनको पांच सीट भी नहीं (5 सीट भी नहीं जीत पाएंगे) आएगा। अगर आएगा तो पूरे बिहार की जनता के सामने खड़े होकर हम अपनी गलती के लिए माफी मांग लेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।