Prashant Kishor: 'अगर नीतीश कुमार को कुर्सी पर बिठाए रखा तो...', अचानक बदल गए प्रशांत किशोर के सुर
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और बीजेपी को लेकर नया बयान दिया है। PK ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम को देखते ही बीजेपी चाहकर भी नीतीश जी को हटा नहीं सकती। प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी दिल्ली बचाना है तो नीतीश जी को कुर्सी पर बैठाए रखना है अगर नीतीश बाबू को कुर्सी पर बैठाए रखना है तो बिहार छूट जाना है।
डिजिटल डेस्क, पटना। Prashant Kishor On Nitish Kumar जन सुराज के सूत्रधार और देश के जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और बीजेपी की नई राजनीतिक केमिस्ट्री पर बात की है। प्रशांत किशोर ने जन सुराज के एक कार्यक्रम में कहा कि अब बीजेपी किसी भी हालत में नीतीश कुमार को हटा नहीं सकती है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई।
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों में बीजेपी (BJP) को पूर्ण बहुमत नहीं मिली। बीजेपी को 272 का आंकड़ा पार करने के लिए अपने सहयोगियों की जरूरत पड़ी। सबसे खास पार्टनर नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ भी दिया। यही कारण है कि अब दिल्ली में नीतीश का कद बढ़ गया है।
प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव के परिणाम (Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए ही नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी को लेकर ताजा बयान दिया है।
'अब भाजपा वाले चाहें भी तो नीतीश कुमार को...'
प्रशांत किशोर ने कहा, लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद अब भाजपा वाले चाहें भी तो नीतीश कुमार को हटा नहीं सकते। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता नीतीश जी को हटाने के लिए कमर कस चुकी है।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अब भाजपा वालों की हालत जो है आपको समझ लेनी चाहिए। दिल्ली बचाना है तो नीतीश जी को कुर्सी पर बिठाए रखना है, अगर नीतीश बाबू को कुर्सी पर बिठाए रखना है तो बिहार छूट जाना है। साफ है कि प्रशांत किशोर बिहार की जनता के सामने बीजेपी-नीतीश की केमिस्ट्री को समझा रहे हैं।
2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे PK
प्रशांत किशोर ने 2025 के विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इसी साल 2 अक्टूबर को जन सुराज (Jan Suraaj) को दल बनाया जाएगा। प्रशांत किशोर ने यह भी साफ कर दिया है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। PK ने यह भी कहा है कि उनकी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।
ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: 'मेरी इच्छा है कि आने वाले चुनाव में...', Nitish Kumar को टेंशन देगी अश्विनी चौबे की ये बातये भी पढ़ें- Bihar Politics: अब नीतीश कुमार नहीं रहे बड़े भाई, BJP ने दोनों सदनों में कर दिया 'खेला'; बदल गया नंबर गेम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।