Move to Jagran APP

Prashant Kishor: 'इस बार हम लिखकर दे रहे हैं कि NDA सरकार...', प्रशांत किशोर ने खुले मंच से कर दिया एलान

Bihar Newsबिहार में लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। इसी क्रम में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी पूरी तरह सियासी रंग में नजर आ रहे हैं। प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर बड़ा दावा कर दिया है और एनडीए के साथ-साथ आईएनडीआईए गठबंधन को भी चैलेंज दे दिया है।

By Sanjeev Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 19 Jun 2024 02:19 PM (IST)
Hero Image
प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव को लेकर दे दिया खुला चैलेंज (जागरण)
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics in Hindi: बिहार में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब विधानसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। विधानसभा चुनाव से पहले इस बार सबसे अधिक किसी नेता की चर्चा हो रही है वह हैं जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर।

बता दें कि बिहार से ताल्लुक रखने वाले सियासी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने 2 अक्तूबर को पार्टी बनाने का एलान कर दिया है।

प्रशांत किशोर ने दे दिया चैलेंज

प्रशांत किशोर ने पार्टी बनाने का एलान करने के साथ NDA और I.N.D.I.A गठबंधन को बड़ा चैलेंज दे दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि हम 2 अक्तूबर को पार्टी बनाने जा रहे हैं।

इस बार लिखकर दे रहा हूं कि बिहार की जनता इसबार NDA और I.N.D.I.A को विधानसभा चुनाव 2025 में पूरी तरह से काट कर साफ कर देगी। इस बार जनसुराज को जनता जिताएगी।

बिहार के लोग ही बिहार को बदलेंगे: प्रशांत किशोर

बिहार को बदलना है तो करना बिहार के लोगों को ही है, चाहे आज हो या 20 वर्ष बाद हो। कोई आपके लिए तमिलनाडु और पंजाब से आने वाला नहीं है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के पैसे वाले लोग समझ रहे हैं कि पैसे की बदौलत बेटे को पढ़ा लेंगे। लेकिन वे यह नहीं सोच रहे हैं कि उनका बेटा बाहर चला गया पढ़ने और नौकरी ले ली तो फिर बिहार मुश्किल से ही लौटकर आएगा।

वोट काटने पर प्रशांत किशोर ने किया पलटवार

प्रशांत किशोर ने कहा कि हमसे कुछ लोग पूछ रहे हैं कि किसका वोट काटिएगा NDA का या I.N.D.I.A का। इस पर उन्होंने कहा कि हम उन लोगों को इस बार लिखकर दे रहे हैं कि NDA और I.N.D.I.A का पत्ता पूरी तरह से साफ हो जाएगा। जनसुराज पूरी तरह से जनता के साथ है और जनता हमारे साथ है।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: 'मंत्रालय देखकर माथा ठोकने लगे हम', बिहार आते ही मांझी का चौंकाने वाला बयान, कहा- मोदी जी ने..

Lalu Yadav: 'ऊंची जातियों के पास...', रिसर्च के जरिए लालू ने फिर खेला कास्ट कार्ड; सियासी भूचाल आना तय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।