'लालटेन से केरोसिन निकलने लगा है', प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर कसा तंज; कहा- इतिहास में ऐसा पहली बार होगा
पिछले डेढ़ साल से बिहार में पैदल यात्रा कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक्शन में हैं। उन्होंने अपनी पार्टी की लॉन्चिंग की फुल ऑन तैयारी कर ली है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने नीतीश और लालू पर सियासी हमले भी तेज कर दिए हैं। उन्होंने 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी के गठन का एलान किया है।
डिजिटल डेस्क, पटना। पिछले डेढ़ साल से बिहार में पद यात्रा कर रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि वह सिर्फ एक पार्टी नहीं बना रहे, बल्कि बिहार के लोगों को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य, रोजगार, पलायन जैसे मुद्दों के लिए एक आंदोलन खड़ा करने में मदद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं बिहार के लोगों को लालू, नीतीश और भाजपा के 30 सालों के शासन से मुक्त कराने में मदद कर रहा हूं।
पहले जैसी रहेगी प्रशांत किशोर की भूमिका
पीके ने पार्टी में अपनी भूमिका पर कहा कि प्रशांत किशोर की भूमिका पहले जैसी ही रहेगी। पहले मैं राजनीतिक दलों और नेताओं के लिए रणनीति तैयार करता था और अब बिहार की जनता की मदद कर रहा हूं, उन्हें चुनाव लड़ने के लिए काम कर रहा हूं।इतिहास में ऐसा पहली बार होगा
उन्होंने दावा किया कि देश के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार होगा एक करोड़ लोग मिलकर एक दल बना रहे हैं। दो अक्तूबर को बिहार के एक करोड़ लोग इस पार्टी के गठन के लिए इकट्ठा होंगे। यह एक ऐतिहासिक घटना होगी।
नीतीश पर किया अटैक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को केंद्र से कोई ठोस लाभ दिलाने में पूरी तरह विफल रहे हैं।उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार जदयू पर निर्भर है, इसके बावजूद नीतीश कुमार बिहार को कोई ठोस लाभ दिलाने में असफल रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।