बेमौसम बारिश की मार; आलू-प्याज के दामों में आई तेजी से गिरावट, किसान समय से पहले ही खेतों से निकाल रहे फसल
Patna News मध्यप्रदेश सहित विभिन्न इलाकों में बेमौसम वर्षा के बाद आलू व प्याज की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है। लाल आलू 22 सौ रुपये तथा सफेद आलू 15 सौ रुपये प्रति क्विंटल थोक मंडी में बिके हैं। वहीं नासिक का पुराना प्याज 48 रुपये प्रति किलो नया 44 रुपये प्रति किलो तथा नेफेड वाला प्याज 42 रुपये किलो बिका।
By Nalini RanjanEdited By: Aysha SheikhUpdated: Tue, 28 Nov 2023 10:12 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। नई फसल आने के बाद आलू व प्याज के दामों में तेजी से गिरावट आई है। अभी थोक मंडी में गिरावट देखी जा रही है। एक-दो दिन में खुदरा बाजार में भी आलू की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है।
बेमौसम वर्षा के बाद कीमतों में तेज गिरावट
मध्यप्रदेश सहित विभिन्न इलाकों में बेमौसम वर्षा के बाद कीमतों में तेज गिरावट आई है। मीठापुर आलू-प्याज थोक मंडी के कारोबारी संजय कुमार ने बताया कि नासिक सहित कई प्रदेश से प्याज आ रहा है, जबकि पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों से आलू आ रहा है।
बेमौसम बारिश आने के बाद कीमतों में तेज गिरावट आई है। वहां किसान फसल को सड़ने से बचाने के लिए पहले ही खेतों से निकाल रहे है। बताया कि लाल आलू 22 सौ रुपये तथा सफेद आलू 15 सौ रुपये प्रति क्विंटल थोक मंडी में बिके।
प्याज की कीमत
प्याज की बात करें तो नासिक का पुराना प्याज 48 रुपये प्रति किलो, नया 44 रुपये प्रति किलो तथा नेफेड वाला प्याज 42 रुपये किलो बिका। आने वाले दिनों में इनके दामों में और कमी आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें-
अब डाकिया को घर बुलाकर बनवाएं जीवन प्रमाण पत्र, डाक विभाग की नई सर्विस एक दिसंबर से होगी शुरूआरा में हवलदार पुत्र की नृशंस हत्या, गोलियों से भून नंगा कर जलाया; फिर शव को बोरे में बंद कर चालाकी से नदी में फेंका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।