Bihar Politics: पशुपति पारस के साथ होगा 'खेला'! BJP प्रभारी से मिले प्रिंस राज, 'कमल' थामने की चर्चाएं तेज
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस के साथ किसी भी वक्त बड़ा खेल हो सकता है। होली के दिन उनके भतीजे प्रिंस राज ने बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि प्रिंस राज अपने चाचा का साथ छोड़ कमल थाम सकते हैं।
डिजिटल डेस्क, पटना। Prince Raj Met Vinod Tawde बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 'पॉलिटिकल टेंपरेचर' हाई है। नेताओं के इधर-उधर होने का सिलसिला भी जारी है। राजद-जदयू के कई नेता को शिफ्ट हो चुके हैं, लेकिन अब राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस को बड़ा झटका लग सकता है।
एनडीए की सीट शेयरिंग में एक बार गच्चा खा चुके पशुपति पारस के साथ अब भतीजे प्रिंस राज बड़ा खेला कर सकते हैं। दरअसल, होली के पावन त्योहार पर जब पूरा प्रदेश रंग में डूबा था, उसी दौरान प्रिंस राज ने बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी बिहार प्रदेश आदरणीय श्री विनोद तावड़े जी से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात किए एवं होली रंगोत्सव की बधाई एवं शुभकामना दिये।@BJP4India @TawdeVinod जी pic.twitter.com/rCKjJZ8beO
— Prince Raj (@princerajpaswan) March 26, 2024
प्रिंस राज ने एक्स पर शेयर की फोटो
प्रिंस राज ने अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर खुद मुलाकात की जानकारी सार्वजनिक की। उन्होंने लिखा- "भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी बिहार प्रदेश आदरणीय विनोद तावड़े जी से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात की एवं होली रंगोत्सव की बधाई एवं शुभकामना दी"।पारस के साथ होगा 'खेला', क्या कमल थामेंगे प्रिंस?
गौरतलब है कि पशुपति पारस और प्रिंस राज का रिश्ता चाचा-भतीजे का है। पशुपति पारस इन दिनों बीजेपी और एनडीए से नाराज चल रहे हैं। एनडीए में जब उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली तो उन्होंने अपनी राह अलग कर ली। नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से ही इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अपने एक्स अकाउंट से 'मोदी का परिवार' लिखा हुआ भी हटा दिया।
अब एक तरफ तो पशुपति पारस एनडीए से नाराज हैं और दूसरी तरफ प्रिंस राज ने बीजेपी प्रभारी से मुलाकात कर ली है। ऐसे में उनके 'कमल' थामने यानी बीजेपी ज्वाइन करने के कयास लगाए जा रहे हैं। सियासी गलियारों में तो चर्चा ये भी है कि प्रिंस राज अपने चाचा पारस का साथ छोड़ भाई चिराग के पास भी वापस लौट सकते हैं। हालांकि, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
ये भी पढ़ें- 'मैं किसी से नहीं डरता...', Nitish Kumar के 'फेमस' MLA ने फिर खड़ा किया सियासी बवाल! कहा- अब मंत्री बनूंगाये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'इनको खामियाजा भुगतना पड़ेगा', अपनी ही सरकार पर भड़क उठे गिरिराज; बोले- जो सनातन धर्म को...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।