बिहार में अतीक अहमद जैसा हत्याकांड, दानापुर में पेशी के दौरान 'छोटे सरकार' को गोली से उड़ाया
Chhote Sarkar Killed दानापुर में अतीक अहमद जैसा हत्याकांड हुआ है। बृहस्पतिपवार को दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए लाए जा रहे कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि कैदी को बेउर जेल से लाया गया था। मौके से दो शूटर भी गिरफ्तार किए गए हैं। मृतक कैदी की पहचान अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार के रूप में हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Fri, 15 Dec 2023 04:10 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दानापुर (पटना)। Patna Crime News पटना के दानापुर कोर्ट (Danapur Court) में पेशी के लिए ले जाए गए पांडव गिरोह के शूटर व बिहटा निवासी कुख्यात अभिषेक उर्फ 'छोटे सरकार' की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह कई हत्याकांडों का आरोपित था।
'छोटे सरकार' पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से पूर्व विधायक चितरंजन के भाई और चाचा की हत्या के आरोप में जेल में था। पुलिस ने वारदात में शामिल दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का संदेह मनोज माणिक गिरोह पर है। मृतक की नौबतपुर के एक गिरोह से भी पुरानी अदावत थी।
मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा के सिकंदरपुर निवासी रजन सिंह का पुत्र छोटे सरकार उर्फ अभिषेक कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बिहटा थाना में आधा दर्जन मारपीट, छीना-झपटी के मामले दर्ज हैं। नौबतपुर मसौढ़ी एवं जहानाबाद थाना में हत्याकांड का आरोपी था। पूर्व विधायक के स्वजनों के हत्याकांड में छोटे सरकार अपने बड़े भाई राहुल कुमार के साथ जेल में बंद था।
#WATCH | Assailants shot dead an undertrial prisoner brought by police to Patna's Danapur court today. Two accused arrested pic.twitter.com/WLoMVmSqJh
— ANI (@ANI) December 15, 2023
इसी तरह पहले भी हो चुकी है हत्या
जिस तरह छोटे सरकार की कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या की गई है, इसी तरह बिहटा सिनेमा हॉल के मालिक निर्भय सिंह की हत्या मामले में सजायाफ्ता अमित कुमार की हत्या झारखंड के देवघर कोर्ट परिसर में की गई थी।18 जनवरी 2022 को बेउर जेल से देवघर में अपहरण के मामले में पेशी के लिए चार सशस्त्र पुलिस कोर्ट में पेश करती कि गोलियों से छलनी कर दिया गया था। देवघर कोर्ट परिसर में मारा गया शूटर भी बिहटा थाना क्षेत्र का रहने वाला था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।