Move to Jagran APP

दस शहरों में प्रॉपटी सर्वे का काम पूरा, 5 सिटी में अंतिम चरण में पहुंचा; डेवलपमेंट प्‍लान बनाने में होगी आसानी

Bihar News मुजफ्फरपुर भागलपुर मोतिहारी पूर्णिया समेत राज्य के दस शहरों के प्रॉपर्टी सर्वे का काम पूरा हो गया है। प्रॉपर्टी सर्वे के जरिए इन शहरों के निजी सरकारी व व्यावसायिक मकानों का अपडेट डाटा राज्य सरकार को प्राप्त हो सकेगा।

By Kumar RajatEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 14 Jan 2023 03:59 PM (IST)
Hero Image
प्रॉपर्टी सर्वे के जरिए शहरों के निजी, सरकारी व व्यावसायिक मकानों का अपडेट डाटा राज्य सरकार को प्राप्त हो सकेगा।
पटना, राज्य ब्यूरो: मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मोतिहारी, पूर्णिया समेत राज्य के दस शहरों के प्रॉपर्टी सर्वे का काम पूरा हो गया है। प्रॉपर्टी सर्वे के जरिए इन शहरों के निजी, सरकारी व व्यावसायिक मकानों का अपडेट डाटा राज्य सरकार को प्राप्त हो सकेगा।

शहरों की आबादी, क्षेत्रफल, भौगोलिक परिस्थिति व विशेषताओं के मुताबिक विकास से जुड़ी योजनाएं तैयार करने में आसानी होगी। होल्डिंग टैक्स आदि का भी सही आकलन हो सकेगा। दस शहरों के अलावा बेगूसराय, सासाराम, डेहरी/डालमिया नगर, गया और औरंगाबाद में प्रॉपर्टी सर्वे का काम जारी है। वहीं पटना समेत 42 शहरों के लिए प्रॉपर्टी सर्वे के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया जारी है।

नगर विकास एवं आवास विभाग के अनुसार, राज्य के 261 शहरों के जीआइएस (भोगौलिक सूचना तंत्र) मैपिंग और प्रॉपर्टी सर्वे का काम होना है। यह काम हो जाने पर शहरी इलाकों का डिजिटल नक्शा तैयार हो जाएगा। वर्तमान में 29 शहरों में जीआइएस मैपिंग का काम पूरा हो गया है, जबकि 28 शहरों में यह जल्द पूरा होने वाला है।

एक साल में सर्वे कर देनी होगी रिपोर्ट

जीआइएस मैपिंग व प्रॉपर्टी सर्वे का काम चार फेज में चल रहा है। पहले फेज में चिह्नित 57 शहरों में 42 शहरों के लिए प्रॉपर्टी सर्वे के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया अभी चल रही है। शेष 204 शहरों को तीन फेज में बांटा जाएगा। दूसरे फेज में 85 शहर, तीसरे फेज में 57 शहर और चौथे फेज में 62 शहर की जीआइएस मैपिंग और प्रॉपर्टी सर्वे के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया जारी है। एजेंसी को लगभग एक साल में सर्वे का काम पूरा कर अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंपनी होगी।

इन 10 शहरों में प्रॉपर्टी सर्वे का काम पूरा

नवादा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, जमालपुर।

5 शहरों में प्रॉपर्टी सर्वे का काम अंतिम चरण में

बेगूसराय, सासाराम, डेहरी/डालमिया नगर, गया, औरंगाबाद।

29 शहरों की जीआइएस मैपिंग पूरी 

बेगूसराय, सासाराम, डेहरी/डालमिया नगर, गया, औरंगाबाद, नवादा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, भागलपुर, मुंगेर, जमालपुर, सहरसा, दरभंगा, सीतामढ़ी, बिहारशरीफ, राजगीर, आरा, छपरा, सीवान, हाजीपुर, पटना, खगौल, दानापुर, फुलवारीशरीफ, बोधगया।

28 शहरों में जीआइए मैपिंग अंतिम चरण में

सुल्तानगंज, नवगछिया, कहलगांव, बांका, बीहट, तेघड़ा, खगड़िया, लखीसराय, बड़हिया, शेखपुरा, जमुई, समस्तीपुर, बाढ़, मोकामा, मसौढ़ी, बख्तियारपुर, फतुहा, मनेर, हिलसा, बक्सर, डुमरांव, भभुआ, जहानाबाद, अरवल, सोनपुर, दीघवारा, रिविलगंज, महनार।

यह भी पढ़ें- Bihar Liquor Ban: 2021 के मुकाबले 2022 में दोगुनी हुई गिरफ्तारी, पुलिस ने 1.71 लाख आरोप‍ियों को पकड़ा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।