Bihar Train News: पाटलिपुत्र एवं छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, पढ़िए रूट और टाइमिंग
दुर्गा पूजा और त्योहारों के अवसर पर रेलवे ने पाटलिपुत्र और छपरा के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के चलने से इन दो स्टेशनों के बीच होने वाली भीड़ कम हो जाएगी। यह ट्रेन दीघा हाल्ट भरपुरा पहलेजा घाट परमानंदपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रुकेगी। वहीं हाजीपुर-वैशाली रेल मार्ग पर पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन के साथ दानापुर-वैशाली मेमू पैसेंजर चली है।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: त्योहारों के दौरान पाटलिपुत्र एवं छपरा के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। पाटलिपुत्र एवं छपरा के मध्य नौ अक्टूबर से 31 दिसंबर तक एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन प्रतिदिन चलाई जाएगी।
ट्रे
न पाटलिपुत्र से 08.15 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 10.50 बजे छपरा पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन प्रतिदिन छपरा स्टेशन से 15.20 बजे खुलेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 17.55 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन दीघा हाल्ट, भरपुरा पहलेजा घाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डेनगंज एवं छपरा कचहरी स्टेशन पर रुकेगी।
पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन के साथ वैशाली पहुंची मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
पूजा स्पेशल गाड़ी संख्या-03306 दानापुर-वैशाली मेमू पैसेंजर स्पेशल सोमवार को पहले दिन वैशाली पहुंची। जानकारी के अनुसार दानापुर से 10.15 बजे खुलकर पाटलिपुत्र, दीघा ब्रिज हाल्ट, भरपुरा पहलेजा घाट, सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, हरौली फतेहपुर, घटारो हाल्ट और लालगंज होते हुए निर्धारित समय के अनुसार 13.00 बजे वैशाली पहुंची।वापसी में यह गाड़ी संख्या 03305 वैशाली-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 13.15 बजे वैशाली स्टेशन से खुलकर लालगंज, घटारो हाल्ट, हरौली फतेहपुर, घोसवर, हाजीपुर, सोनपुर, भरपुरा पहलेजा घाट, दीघा ब्रिज हाल्ट और पाटलिपुत्र रुकते हुए 16.40 बजे दानापुर पहुंचेगी।हाजीपुर-वैशाली रेल मार्ग पर पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन के साथ दानापुर-वैशाली मेमू पैसेंजर चली है। इस ट्रेन को 16 डिब्बो के साथ लोको पायलट मंजूर आलम, सहायक लोको पायलट मो. अदनान एवं गार्ड नितेश कुमार के ट्रेन लेकर वैशाली पहुंचने पर स्टेशन मास्टर धर्मेंद्र शर्मा, पुरुषोत्तम कुमार, भैरव कुमार आदि ने बुके देकर स्वागत किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।