Lalu-Tejashwi Notice: लालू को 29 जनवरी और तेजस्वी को 30 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया, राबड़ी आवास में ED ने दिया नोटिस
Lalu Yadav-Tejashwi Yadav ED Notice बिहार में सियासी पारा गरम होना शुरू हो गया है तो दूसरी ओर जमीन के बदले नौकरी प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय की गतिविधि भी बढ़ गई हैं। लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान 2004 से 2009 के बीच रेलवे में हुए भर्ती घोटाले में शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला आएगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में सियासी पारा गरम होना शुरू हो गया है तो दूसरी ओर जमीन के बदले नौकरी प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय की गतिविधि भी बढ़ गई हैं। लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान 2004 से 2009 के बीच रेलवे में हुए भर्ती घोटाले में शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला आएगा।
इससे पूर्व शुक्रवार को पटना में प्रवर्तन निदेशालय राजद प्रमुख व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके पुत्र व बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ का नया नोटिस थमा दिया है।
राबड़ी आवास पहुंचे ईडी के अधिकारी शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी सरकारी वाहन से 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे।
कार से उतरकर अधिकारी आवास के मुख्य द्वार तक पहुंचे और उन्होंने गार्ड को परिचय देकर लालू प्रसाद और तेजस्वी के नाम का समन थमाया और प्राप्ति हस्ताक्षर लेकर वापस हो गए।
29 और 30 जनवरी को देनी होगी उपस्थिति
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जमीन के बदले नौकरी प्रकरण में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को नई तिथि देकर पूछताछ के लिया बुलाया गया है। ईडी ने लालू प्रसाद को 29 जनवरी, जबकि तेजस्वी यादव को 30 जनवरी के लिए पूछताछ के लिए ईडी के पटना स्थित कार्यालय में बुलाया है।हालांकि, ईडी ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पिछली पूछताछ में नहीं उपस्थित हुए थे पिता-पुत्र प्रवर्तन निदेशालय ने पिछली बार लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन पिता-पुत्र दोनों ही पूछताछ में नहीं पहुंचे।तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर जबकि लालू प्रसाद को 27 दिसंबर को ईडी के दिल्ली स्थित कार्यालय बुलाया गया था। बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी को पांच जनवरी को तलब किया, लेकिन उसमें भी तेजस्वी नहीं पहुंचे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।