Move to Jagran APP

Nitish Kumar: 'कपड़ों में झांकने से बेहतर है...', नीतीश कुमार को लेकर ये क्या बोल गईं राबड़ी देवी

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। राबड़ी देवी ने कहा है कि नीतीश जी किसी के कपड़ो में झांकने से बेहतर होता कि आप बिहारवासियों की दुख तकलीफ और परेशानियों को देखते। उन्होंने यह भी कहा कि आप जिम्मेवार पद पर हैं थोड़ा जिम्मेवारी और मर्यादा का ख्याल रखिए।

By Sunil Raj Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 30 Apr 2024 04:35 PM (IST)
Hero Image
'कपड़ों में झांकने से बेहतर है...', नीतीश कुमार को लेकर ये क्या बोल गईं राबड़ी देवी
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics राजद ने आरोप लगाया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरंतर महिलाओं की अस्मिता और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं।

राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश जी, किसी के कपड़ो में झांकने से बेहतर होता कि आप बिहारवासियों की दुख, तकलीफ और परेशानियों को देखते।

'सदन हो, चाहे सड़को हो...'

उन्होंने कहा कि सदन हो, चाहे सड़क हो, चाहे चुनावी मंच हो मुख्यमंत्री सब काम धाम छोड़कर महिलाएं क्या करती हैं? क्यों करती हैं? क्या खाती हैं? क्या ओढ़ती पहनती हैं? बच्चे क्यों पैदा करती हैं? बस इन्हीं सब फालतू बातों में लगे रहते हैं।

'आपके घर की महिलाएं...'

उन्होंने कहा कि बताइए कह रहे हैं कि इनके आने से पहले आपके घर की महिलाएं, बहन-बेटियां कपड़े ही नहीं पहनती थी? मुख्यमंत्री जी, यह क्या-क्या कुतर्क गढ़ रहे हैं? राजनीतिक विरोध करना है तो तर्क और तथ्यों से करिए ना की जब मर्जी अपनी तंग सोच और जुबान से महिलाओं की अस्मिता को ठेस पहुंचाएं।

राबड़ी देवी ने कहा कि आप जिम्मेवार पद पर हैं थोड़ा जिम्मेवारी और मर्यादा का ख्याल रखिए।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'वो गड़बड़ करते थे, इसलिए उनको...'; तेजस्वी को लेकर नीतीश ने बताई इनसाइड स्टोरी

ये भी पढ़ें- Amit Shah: 'अगर इंडी गठबंधन जीता तो...', प्रधानमंत्री पद को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।