Rahul Gandhi: 'परमात्मा के कहने पर अडानी-अंबानी को...' राहुल गांधी ने PM मोदी पर कसा तंज, जनता से किए ये वादे
राहुल गांधी ने पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजीत के पक्ष में सोमवार को खुसरूपुर में जनसभा में संबोधित करेते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला। एक माह के अंतराल पर बिहार पहुंचे राहुल गांधी ने एक दिन में तीन जनसभाओं में चुनाव प्रचार का एक रिकॉर्ड कायम किया। इस दौरान राहुल गांधी ने जनता से कई वादे भी किए।
राज्य ब्यूरो, पटना। तपती-सुलगती दुपहरी में भी चेहरे पर कोई शिकन नहीं। अपने वादों को दोहराने में किसी झिझक से परे एक सुलझे-समझदार वक्ता की तरह राहुल गांधी जन-समूह से संवाद करते हैं तो प्रत्युत्तर में जीत का आश्वासन भी लेते हैं।
सोमवार को ऐसा ही हुआ। एक माह के अंतराल पर बिहार पहुंचे राहुल ने एक दिन में तीन जनसभाएं कर चुनाव प्रचार का एक रिकॉर्ड भी बनाया। विरोधियों को ललकारा, सहयोगियों को पुचकारा और जन-समूह को यह समझाने का भरसक प्रयास किया कि कांग्रेस के पांच न्याय व 25 गारंटियों में सर्व-समाज का हित निहित है।
पीएम मोदी पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनके नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संविधान व आरक्षण में बदलाव की मंशा से 400 पार का नारा दिए हुए है, क्योंकि उसे देश की सार्वजनिक संपत्ति कुछ धन्नासेठों के हवाले करनी है।आश्चर्यजनक यह कि मोदी इसके लिए भी शानदार बहाना ढूंढ़ लेंगे। अगर पूछा जाए कि उन्होंने अडानी-अंबानी को इतना धन क्यों दे दिया तो वे कहेंगे कि परमात्मा का आदेश था। राम-रहीम को राजनीति में उन्होंने इस कदर लपेट दिया है।
सोमवार को राहुल ने पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजीत के पक्ष में खुसरूपुर में जनसभा की। उसके बाद पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में राजद की डॉ. मीसा भारती के समर्थन में पालीगंज और आरा से भाकपा (माले) के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के लिए जगदीशपुर में उनकी चुनावी सभाएं हुईं। इन तीनों क्षेत्रों में आईएनडीआईए का मुकाबला राजग में भाजपा के प्रत्याशियों से है।
राहुल के प्रहार में एकरूपता का बताया कारण
राहुल के प्रहार में एकरूपता का यह भी एक कारण रहा, क्योंकि निशाने पर स्वाभाविक प्रतिद्वंद्वी भाजपा थी। ऐसे में राहुल के शब्द सधे हुए तीर की तरह विरोधियों को बिंधते गए। कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मोदीजी अब तो लंबा-लंबा भाषण देना बंद कीजिए। देश को बांटने का प्रयास मत कीजिए।
नोटबंदी-जीएसटी लाकर आपने रोजी-रोजगार सब छीन लिया। देश के 20–25 लोगों को नया राजा बना दिया। अपने चहेतों के 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया। उन्होंने मीडिया पर भी व्यंग्य-वाण चलाया। कहा कि वे हमारे नहीं, अडानी-अंबानी के मित्र हैं। उनकी सुनते हैं।अडानी-अंबानी यहां चीन का माल बेचते हैं। सुखमय भविष्य का आश्वासन देकर उन्होंने जन-समूह से तादात्म्य भी स्थापित कर लिया। इस गारंटी के साथ कि नोटबंदी, जीएसटी, अग्निवीर आदि योजनाओं से जन-जीवन की गारत करने वाले नरेन्द्र मोदी की सत्ता में वापसी नहीं होने जा रही।
आईएनडीआईए इतने अधिक का अंतर बना चुका है कि उसकी सरकार का बनना तय है। वह जनहित वाली सरकार होगी। पालीगंज में संविधान की प्रति हाथ में लिए राहुल ने संविधान और आरक्षण की सुरक्षा-संरक्षा की प्रतिबद्धता जताई। पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने मंच साझा किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।