Move to Jagran APP

Rahul Gandhi Yatra In Bihar: 'नफरत के सामने सच्चाई की लौ को बुझने ना दें', बिहार में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी की यात्रा बिहार के अररिया जिले के अंबेडकर चौक से फिर शुरू हुई। महात्मा गांधी की शहादत की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार सुबह अररिया में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शिविर स्थल पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। राहुल गांधी ने यहां बीजेपी पर जमकर निशान साधा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि नफरत के सामने सच्चाई की लौ को बुझने ना दें।

By Agency Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 30 Jan 2024 02:35 PM (IST)
Hero Image
'नफरत के सामने सच्चाई की लौ को बुझने ना दें', बिहार में बोले राहुल गांधी
एएनआई, अररिया। Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra महात्मा गांधी की शहादत की 76वीं वर्षगांठ पर भाजपा पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को साथी नागरिकों से आग्रह किया कि वे 'नफरत' के सामने 'सच्चाई की लौ' को बुझने न दें। एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से कांग्रेस सांसद ने 'राष्ट्रपिता' की शहादत को याद करते हुए पोस्ट किया, "इस दिन नफरत और हिंसा की विचारधारा ने हमारे प्यारे बापू को देश से छीन लिया... और आज वही मानसिकता उनके सिद्धांतों और आदर्शों को भी हमसे छीनना चाहती है।"

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, "हालांकि, नफरत की आंधी में हमें सच्चाई और सद्भावना की लौ को बुझने नहीं देना चाहिए। यह वास्तव में गांधी जी के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।" इस बीच, राहुल गांधी की चल रही 'भारत जोड़ो यात्रा' सोमवार को पश्चिम बंगाल चरण पूरा कर मंगलवार को बिहार में प्रवेश कर गई।

अररिया में हुआ प्रार्थना सभा का आयोजन

बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा मंगलवार को बिहार के अररिया जिले के अंबेडकर चौक से फिर शुरू हुई। महात्मा गांधी की शहादत की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार सुबह अररिया में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शिविर स्थल पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस बीच, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी उस दिन को याद करते हुए उस विचारधारा के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने की कसम खाई जिसके कारण महात्मा गांधी की हत्या हुई।

'76 साल पहले आज ही के दिन...'

जयराम रमेश ने एक्स हैंडल से पोस्ट किया, "76 साल पहले आज ही के दिन नफरत फैलाने वाली ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। उनकी स्मृति में आज सुबह बिहार के अररिया में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के शिविर स्थल पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। हमारी लड़ाई विचारधारा और इसका पालन करने वालों के खिलाफ जारी रहेगी, जिन्होंने गांधी के जीवनकाल में उनका विरोध किया।"

उन्होंने कहा, "जो लोग गोडसे का महिमामंडन करते हैं उन्हें न तो 'आइडिया ऑफ इंडिया' को परिभाषित करने की अनुमति दी जानी चाहिए और न ही इसकी अनुमति दी जाएगी।" इससे पहले, सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया था कि अगर बीजेपी लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुनी गई तो देश में चुनाव कराने की परंपरा और संसदीय लोकतंत्र खतरे में पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- 'हमको लगा था राम मंदिर के बाद इनका मन ठंडा हो जाएगा...', ED की कार्रवाई पर भड़के मनोज झा, बोले- नाथूराम वाला राम जाग गया

ये भी पढ़ें- तेजस्वी-तेजप्रताप की 'तपन' से तपेगा बजट सत्र, बिहार विधानसभा में बार-बार खड़े होने वाले 'नेताजी' अब शांत दिखेंगे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।