Move to Jagran APP

'राहुल गांधी को मठ-मंदिरों में पूजा की अनुमति न दें', लोकसभा नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ VHP ने खोला मोर्चा

Bihar Hindi News विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय सलाहकार व केंद्रीय प्रन्यासी पद्मश्री डा. आरएन सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्‍होंने संसद में राहुल गांधी के वक्तव्य आलोचना की। साथ ही उन्‍होंने हिंदू समाज से आग्रह किया कि राहुल को मठ-मंदिरों में पूजा करने की अनुमति न दें। उन्‍होंने कहा कि हमारी एकता को कमजोरी न समझें।

By Vikash Chandra Pandey Edited By: Prateek Jain Published: Tue, 02 Jul 2024 11:32 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jul 2024 11:32 PM (IST)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, पटना। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय सलाहकार व केंद्रीय प्रन्यासी पद्मश्री डा. आरएन सिंह ने मंगलवार को प्रेस-वार्ता कर संसद में दिए गए वक्तव्य के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की कटु आलोचना की है।

उन्होंने हिंदू समाज से आग्रह किया है कि राहुल को मठ-मंदिरों में पूजा करने की अनुमति न दें। इसी के साथ चेतावनी दी कि जिस दिन हिंदू सही तरीके से जाग जाएगा, उसी दिन राहुल जैसे लोगों का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

'हिंदुओं का श्मशान एक ही होता है'

हिंदू विरोधी मानसिकता से प्रेरित होने का आरोप लगाते हुए आरएन सिंह ने कहा कि राहुल अगर समझते हैं कि संसद में बोलने के विशेषाधिकार के चलते वे कुछ भी बोल सकते हैं तो यह उनकी भ्रांति है। सनातन दुनिया की सबसे पुरानी संस्कृति है और जातियों में बंटे होने के बावजूद हिंदुओं का श्मशान एक ही होता है।

मुसलमान और ईसाइयों में अलग-अलग जातियों के कब्रगाह भी अलग-अलग होते हैं। हमारी एकता को कमजोरी न समझें। विपक्ष के नेता के रूप में अपने पहले भाषण में ही संसद में राहुल ने कह दिया कि हिंदू हिंसक होते हैं और हिंदू संगठन उन्हें हिंसा के लिए प्रेरित करते हैं।

संभव है कि उनके मन में राम-कृष्ण की छवि हो, जिन्होंने क्रमश: रावण-कंश का वध किया। कई और भी पौराणिक कहानियां हैं। बहरहाल राहुल ने संसद की गरिमा को तार-तार करते हुए सार्वजनिक रूप से हिंदुओं को गाली दी है।

अगर साहस है तो वे किसी और समुदाय के बारे में एक भी शब्द बोलकर दिखाएं। राहुल निर्वाचन के समय हिंदू बनने का अभिनय करते हैं। वे जानते हैं कि सहिष्णु हिंदू समाज अतिशय अपमान का सहन कर भी अपना मुंह नहीं खोलता। प्रेस-वार्ता में विहिप के प्रांत सह मंत्री संतोष सिसोदिया और प्रांत संगठन मंत्री चितरंजन कुमार भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -

'सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले...', राहुल गांधी पर ये क्या बोल गए विजय सिन्हा; मचेगा सियासी घमासान!


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.