Move to Jagran APP

बिहार, झारखंड, यूपी के इन 10 स्‍टेशनों पर देना होगा अधिक किराया; जान लीजिए रेलवे का फैसला

Rail Fare New Rate कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रेलवे की ओर से ही धीरे का झटका रेल यात्रियों को दिया गया है। बिहार झारखंड और उत्‍तर प्रदेश के 10 रेलवे स्‍टेशनों से यात्रा शुरू करने के लिए अब यात्रियों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sun, 09 Jan 2022 11:17 AM (IST)
Hero Image
Rail Fare Update: रेलवे ने इन 10 स्‍टेशनों पर बढ़ाया किराया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण टीम। Indian Railway News: कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रेलवे की ओर से ही धीरे का झटका रेल यात्रियों को दिया गया है। पूर्व मध्‍य रेलवे के अंतर्गत आने वाले बिहार, झारखंड और उत्‍तर प्रदेश के 10 रेलवे स्‍टेशनों से यात्रा शुरू करने के लिए अब यात्रियों को अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी। इन स्‍टेशनों से टिकट (आनलाइन या आफलाइन) बुक कराने पर अतिरिक्‍त शुल्‍क देना होगा। अलग-अलग श्रेणियों के लिए यह शुल्‍क भी अलग-अलग है। इसका इस्‍तेमाल इन स्‍टेशनों के विकास में किया जाएगा। दरअसल, ये सभी स्‍टेशन पुनर्विकास योजना में शामिल किए गए हैं। इस योजना में शामिल होने वाले देश के हर स्‍टेशन पर एक निश्चित समय तक रेलवे अतिरिक्‍त शुल्‍क लेता है।

इन स्टेशनों पर लगेगा अतिरिक्त शुल्क

रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार पूर्व मध्य रेल के राजेंद्र नगर, बेगूसराय, बरौनी, गया, मुजफ्फरपुर, सिंगरौली, सीतामढ़ी, दरभंगा, धनबाद एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को रेलवे लैंड डेवलपमेंट आथिरिटी की ओर से विकसित करने की योजना है। इन स्टेशनों के विकास के लिए यात्रियों को श्रेणी के हिसाब से अतिरक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।

10 से 50 रुपए के बीच लगेगा शुल्‍क

  • सवारी व मेल-एक्सप्रेस साधारण - 10 रुपये
  • प्लेटफार्म टिकट  - 10 रुपये
  • आरक्षित गैर वातानुकूलित : 25 रुपये
  • एसी आरक्षित -  50 रुपये
लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें