Move to Jagran APP

Railway Job Update: सहायक लोको पायलट की उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट, हर साल इस पद पर होगी नियुक्ति

Railway Job News रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सहायक लोको पायलट के लिए नोटिफिकेशन में उम्र सीमा में तीन वर्षों की छूट दी गई है। अब प्रति वर्ष सहायक लोको पायलट की नियुक्ति की जाएगी। यानी वर्ष 2025 में भी सहायक लोको पायलट की नियुक्ति की जाएगी। टेक्निशियन की बहाली के लिए भी जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

By Niraj Kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Wed, 31 Jan 2024 06:30 AM (IST)
Hero Image
Railway Job: सहायक लोको पायलट की उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट, हर साल इस पद पर होगी नियुक्ति
जागरण संवाददाता, पटना। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सहायक लोको पायलट के लिए नोटिफिकेशन में उम्र सीमा में तीन वर्षों की छूट दी गई है। अब प्रति वर्ष सहायक लोको पायलट की नियुक्ति की जाएगी। यानी वर्ष 2025 में भी सहायक लोको पायलट की नियुक्ति की जाएगी। टेक्निशियन की बहाली के लिए भी जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने मंगलवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नए नोटिफिकेशन में विद्यार्थियों की उम्र सीमा में तीन वर्षों की छूट दी गई है।

नए नोटिफिकेशन के अनुसार सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए उम्र सीमा दो जुलाई 1991 से एक जुलाई 2006 रखा गया है। वहीं, ओबीसी अभ्यर्थी के लिए जन्मतिथि दो जुलाई 1988 से एक जुलाई 2006 रखा गया है। एसी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए जन्मतिथि दो जुलाई 1986 से लेकर एक जुलाई 2006 निर्धारित की गई है।

परीक्षा को लेकर टाइमलाइन जारी

परीक्षा को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से टाइमलाइन भी जारी कर दिया गया। बोर्ड के अनुसार प्रथम चरण के सीबीटी-वन की परीक्षा इस वर्ष जून से अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, द्वितीय चरण की परीक्षा सीबीटी-टू इस वर्ष सितंबर में आयोजित की जाएगी।

तीसरे चरण की एप्टीट्यूड टेस्ट इस वर्ष नवंबर में होगा। परीक्षा के उपरांत कागजातों की जांच नवंबर-दिसंबर में होगी। अगले चरण के सहायक लोको पायलट की भर्ती हेतु रिक्तियों की सूचना अगले वर्ष जनवरी में जारी की जाएगी।

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि टेक्निशियन की बहाली के लिए सेंट्रलाइज्ड इंप्लाइमेंट नोटिफिकेशन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महाप्रबंधक ने कहा कि रेलवे की ओर से अब हर वर्ष विभिन्न पदों की नियुक्तियां की जाएंगी।

महाप्रबंधक ने कहा कि छात्रों को किसी भ्रांति में पड़ने की जरूरत नहीं है। आवश्यकता के अनुसार रिक्त पदों को भरने की कोशिश की जाएगी। छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।

कोचिंग संस्थानों पर रखी जा रही नजर : डीएम

पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है। ऐसे में विद्यार्थियों को अनावश्यक हंगामा करने की कोई जरूरत नहीं है। विद्यार्थियों की बातों को सुनने के लिए रेलवे एवं प्रशासन तैयार है।

अनावश्यक प्रदर्शन या यातायात बाधित करना ठीक नहीं है। साथ ही राष्ट्रीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदर्शन में शामिल असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। पहचान के उपरांत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -

Bihar Politics: JDU-RJD के बीच अब छिड़ा 'विज्ञापन War', नीतीश-लालू की पार्टियां इस अंदाज में दे रहीं एक-दूसरे को जवाब

'Lalu झुकेगा नहीं...', RJD दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर, कहा- तेजस्वी ने खींच दी है बड़ी लकीर; कोई नहीं कर पाएगा छोटा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।