Move to Jagran APP

Railway Rectuitment Scam: रेलवे भर्ती घोटाला में आगे बढ़ी सीबीआइ जांच; अब लालू-राबड़ी, मीसा व हेमा से होगी पूछताछ

Railway Recruitment Scam रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के घोटाला में सीबीआइ की जांच आगे बढ़ रही है। सीबीआइ ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव के 16 ठिकानों पर छापेमारी की है। अब सीबीआइ लालू यादव राबड़ी देवी मीसा भारती व हेमा यादव से पूछताछ करेगी।

By Amit AlokEdited By: Updated: Sun, 22 May 2022 03:06 PM (IST)
Hero Image
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव। फाइल तस्‍वीर।
पटना, जागरण टीम। Lalu Prasad Yadav News: संयुक्‍त प्रगतिशील गठबंधन (UPA-1) की सरकार के दौरान रेलवे में हुए भर्ती घोटाला (Railway Recruitmrnt Scam) के सिलसिले में सीबीआइ (CBI) तत्‍कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) तथा दो बेटियों राज्‍यसभा सदस्‍य मीसा भारती (Misa Bharti) व हेमा यादव (Hema Yadav) सहित कुल 16 लोगों से पूछताछ करेगी। इसके पहले सीबीआइ ने शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव से जुड़े 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुआ था घोटाला

बिहार में अपनी सरकार गिरने के बाद लालू प्रसाद यादव केंद्र के यूपीए-1 सरकार में रेलमंत्री (Rail Minister) बनाए गए थे। इस दौरान रेलवे में नौकरी के नाम पर बड़ा घोटाला (Railway Recruitment Scam) हुआ था। अभ्यर्थियों से जमीन लेकर रेलवे में नौकरी (Railway Job for Land) दी गई। आरोप है कि इसमें लालू यादव व उनके परिवार के कई लोगों की संलिप्‍तता रही थी।

सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज कर शुरू की जांच

इस घोटाला के सिलसिले में सीबीआइ ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच की जद में रेलवे भर्ती बोर्ड की कई शाखाएं हैं। आरोप है कि लालू परिवार के कई सदस्यों ने सैकड़ों अभ्यर्थियों से जमीन लेकर अपने रसूख के बल पर रेलवे में नौकरी दिलाई। आरोप है कि लालू परिवार ने बिहार में कई भूखंड लिए।

सुशील मोदी ने बताया कैसे किया गया घोटाला

लालू के बड़े राजनीतिक विरोधी व भारतीय जनता पार्टी (BJP) से राज्यसभा सदस्‍य सुशील कुमार मोदी (Susjil Kumar Modi) ने कहा कि लालू यादव ने 'तुम मुझे जमीन दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा' की तर्ज पर रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी देने में यह घोटाला किया था। पहले दूसरे के नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करा कुछ सालों बाद उसे लालू परिवार के किसी सदस्‍य के नाम पर गिफ्ट करवाया जाता था।

ममता बनर्जी ने भी की थी सीबीआइ जांच की बात

इसके पहले तत्‍कालीन रेल मंत्री व बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी साल 2009 में मामले की सीबीआइ जांच कराने की बात कही थी, लेकिन तब लालू ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया था।

लालू-राबड़ी व बेटी मीसा-हेमा से होगी पूछताछ

अब सीबीआइ ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी तथा बेटी मीसा भारती व हेमा यादव सहित कुल 16 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीते शुक्रवार को सीबीआइ ने राबड़ी देवी के पटना आवास, गोपालगंज में लालू के रिश्‍तेदारों के घर तथा दिल्‍ली में मीसा भारती के आवास पर छोपमारी की थी। देश में लालू के कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई। अब सीबीआइ मामले के 16 आरोपितों से पूछताछ करने जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।