Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar News: जहानाबाद और वैशाली में बारिश से तबाही, ठनका गिरने से 6 लोगों की मौत; छिपने के बावजूद नहीं बच सकी जान

Rain in Bihar बिहार में भीषण गर्मी के बाद अब बारिश और ठनका ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। जहानाबाद और वैशाली में ठनका गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। मौत से बचने के लिए लोगों ने जिस जगह को चुना वहीं ठनका गिर गया। जिसके बाद तीन लोगों की मौके पर झुलसने से मौत हो गई।

By vidya sagar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 05 Jul 2024 04:27 PM (IST)
Hero Image
बिहार में आकाशीय बिजली ने मचाई तबाही (जागरण)

जागरण टीम, पटना। Bihar Weather News Today: जहानाबाद, वैशाली व बेगूसराय जिले में शुक्रवार को हुई झमाझम वर्षा के बीच ठनका गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। जहानाबाद में शुक्रवार को मखदुमपुर में एक ही जगह तीन लोगों की मौत हो गई। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पुनहदा ग्राम पंचायत अ॑तर्गत ग॑गा बिगहा मे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों में गया जिले के बेला थाना क्षेत्र के नेवारी व्यवसाई बलम यादव समेत दो ग्रामीण भूषण यादव तथा प्रमोद यादव शामिल हैं। व्यापारी गंगा बिगहा में नेवारी खरीदारी कर गाड़ी पर लोड करा रहे थे, साथ में दोनों ग्रामीण भी थे, तभी आकाशीय बिजली चमकने पर तीनों नेवारी के पु॑ज के पास जा छिपे।

जहां जाकर छिपे, वहीं गिरा ठनका

पुंज पर ही आकाशीय बिजली गिरने से तीनों इसकी चपेट में आ गए और तीनों की मौत हो गई। मखदुमपुर थाना अध्यक्ष ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के निरपुर कुसाही गांव में धान का बिचरा उखारने के क्रम में ठनका गिरने से घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई।

मृतिका कमलेश राय की पैंतीस वर्षीय पत्नी बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। बेगूसराय जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर ठनका गिरने किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 15 शिबू टोल में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं गुरुवार की रात शौच के दौरान फुलवड़िया में एक किशोरी की जान चली गई।

ये भी पढ़ें

Samrat Chaudhary: पगड़ी उतारने के बाद सम्राट चौधरी ने पटना में दे दिया बड़ा संदेश, CM नीतीश का भी ले लिया नाम

Bihar Politics: बिहार को विशेष दर्जा देने को लेकर बड़ा अपडेट, दिल्ली से लौटते ही संजय झा ने दी नई जानकारी

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें