Election 2023: दूध की जली कांग्रेस छांछ भी फूंककर पी रही, राजस्थान में पर्यवेक्षकों की टीम भेजी; बिहार से ये नेता शामिल
Assembly Election Results 2023 बनी-बनाई सरकार गंवाने के साथ चुनाव जीतकर भी विपक्ष में बैठने का दंश झेल चुकी कांग्रेस इस बार अपेक्षाकृत अधिक सचेत प्रतीत हो रही है। इसीलिए चार राज्यों (राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) में मतगणना से पहले ही पार्टी आलाकमान ने पर्यवेक्षकों की टीम लगा दी है। पर्यवेक्षकों की चार सदस्यीय टीम को राजस्थान में पार्टी विधायकों को एकजुट रखने का दायित्व मिला है।
By Vikash Chandra PandeyEdited By: Prateek JainUpdated: Sat, 02 Dec 2023 11:59 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। बनी-बनाई सरकार गंवाने के साथ चुनाव जीतकर भी विपक्ष में बैठने का दंश झेल चुकी कांग्रेस इस बार अपेक्षाकृत अधिक सचेत प्रतीत हो रही है। इसीलिए चार राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना) में मतगणना से पहले ही पार्टी आलाकमान ने पर्यवेक्षकों की टीम लगा दी है।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनाई गई पर्यवेक्षकों की चार सदस्यीय टीम को राजस्थान में पार्टी विधायकों को एकजुट रखने का दायित्व मिला है, उस टीम में बिहार में पार्टी विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी सम्मिलित किए गए हैं। इनके साथ दो अन्य सदस्य मधुसूदन मिस्त्री और मुकुल वासनिक हैं।
चार राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की टीम की घोषणा
जीत हो या हार, कांग्रेस के लिए इन चारों राज्यों में पार्टी विधायकों को एकजुट रखने की चुनौती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निर्देश पर महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार शाम चारों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की टीम की घोषणा कर दी।कांग्रेस के लिए राजस्थान में चुनौती अपेक्षाकृत इसलिए भी अधिक है, क्योंकि वहां चुनाव के पहले से ही अंतर्विरोध को झेल रही है। बीच चुनाव में मतभेद बढ़ने पर खरगे को हस्तक्षेप तक करना पड़ा। ऐसे में गुटों में बंटी पार्टी के लिए अपने नव-निर्वाचित विधायकों के साथ पुनर्निर्वाचित विधायकों को भी एकजुट रखना होगा।
आलाकमान को अपनी रिपोर्ट देगी पर्यवेक्षकों की टीम
इसमें बिहार कांग्रेस की ओर से शकील अपनी भूमिका व अपने अनुभव का उपयोग करेंगे। वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र के अनुसार, पर्यवेक्षकों की टीम पार्टी विधायकों से संपर्क व संवाद कर उनकी मंशा से अवगत होगी और आलाकमान को अपनी रिपोर्ट देगी।राजस्थान की तरह ही मध्य प्रदेश के लिए भी चार सदस्यीय टीम बनाई गई है। छत्तीसगढ़ के लिए तीन और तेलंगाना के लिए पांच सदस्यीय टीम की घोषणा हुई है।
यह भी पढ़ें - Bihar News: सबको पीने के लिए फ्री छोड़ देंगे, पहले भी तो यही था...शराबबंदी को लेकर जीतन राम मांझी ने ये क्या कह दिया?यह भी पढ़ें - VIDEO : 'मेरी किरकिरी हो गई...', पकड़ौआ शादी का शिकार शिक्षक दूल्हा आया सामने, बोला- इस शादी को नहीं मानूंगा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।