Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बिहार के लोगों को दिल्ली जाने में होगी परेशानी, 3 दिनों तक इस शहर में ही रुकेंगी ट्रेनें; वापसी भी यहीं से

Bihar News पटना से चलने या गुजरकर जाने वाली ट्रेनें नई दिल्ली तक नहीं जाएंगी। नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का परिचालन आनंदविहार अथवा गाजियाबाद से ही करने का निर्णय लिया गया है। 8 से 11 सितंबर तक राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलने वाली 12309 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस को नई दिल्ली की बजाय गाजियाबाद तक ही ले जाया जाएगा।

By Aysha SheikhEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 09 Sep 2023 09:07 AM (IST)
Hero Image
बिहार के लोगों को दिल्ली पहुंचने में होगी परेशानी, तीन दिनों तक इस शहर में रुकेंगी राजधानी और अन्य ट्रेनें

जागरण संवाददाता, पटना : नई दिल्ली में होने वाली जी-20 की बैठक के कारण नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों का परिचालन आनंदविहार अथवा गाजियाबाद से ही करने का निर्णय लिया गया है।

आठ से 11 सितंबर तक राजेंद्र नगर टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 12309 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस को नई दिल्ली की बजाय गाजियाबाद तक ही ले जाया जाएगा। यात्रियों को नई दिल्ली स्टेशन के पहले गाजियाबाद ही उतरना होगा।

इसी तरह यह ट्रेन वापसी में गाजियाबाद से ही प्रस्थान करेगी। डिब्रूगढ़ से आने वाली 12423 गुवाहाटी राजधानी का भी समापन गाजियाबाद तक ही किया जाएगा। यहीं से वापसी भी होगी।

राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का समापन व प्रस्थान आनंद विहार में किया जाएगा। नई दिल्ली- हावड़ा पूर्वा एक्स., श्रमजीवी एक्स. व मगध एक्सप्रेस भी आनंद विहार अथवा गाजियाबाद स्टेशन से ही चलेंगी।

बरकाकाना-हजारीबाग के रास्ते रांची से गिरिडीह के लिए नई ट्रेन

बरकाकाना-हजारीबाग टाउन-कोडरमा के रास्ते रांची और न्यू गिरिडीह के बीच एक नई ट्रेन 18617/18 रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

इस ट्रेन का शुभारंभ 12 को किया जाएगा। 12 सितंबर को न्यू गिरिडीह से एक स्पेशल ट्रेन 03309 न्यू गिरिडीह-रांची स्पेशल के रूप में सुबह 10.00 बजे चलाई जाएगी।

सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन कमीशनिंग को ले 16 ट्रेनें रद्द

  • 03259-60 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल 12 से 21 सितंबर
  • 03247-48 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल 14 से 23 सितंबर
  • 06509-10 बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल 25 से 27 सितंबर तक
  • 03251-52 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल 11 से 27 सितंबर
  • 03241 दानापुर-एसएमभीबी बेंगलुरु स्पेशल 15 से 24 सितंबर
  • 07419-20 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 23 से 25 सितंबर
  • 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल 27 सितंबर को
  • 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 25 सितंबर को
  • 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल 22 सितंबर को
  • 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल 25 सितंबर को